Oily Skin Care: ऑयली स्कीन से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

बारिश का मौसम आ गया है। ह्यूमिडिटी भी चरम पर है। यह मौसम सबसे ज्यादा परेशान करता है ऑयली स्कीन वाले लोगों को। इस मौसम में ऑयली स्कीन वाले लोग पसीने और चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल से परेशान रहते हैं। इससे फेस पर मुंहासे भी आ जाते हैं। इससे स्किन काफी डल और बेजान लगने लगती है। अगर आप इस मौसम में अपने चेहरे की चमक बरकरार रखना चाहते हैं तो स्कीन को ऑयल फ्री बनाया जा सकता है। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी स्कीन का ख्याल रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये टिप्स।

ऑयली स्किन की ऐसे करें देखभाल:

  • चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल को हार्मोन द्वारा नियंत्रित किया जाता है। लेकिन ये हॉर्मोन्स मानसून में अतिसक्रिय हो जाते हैं। इससे स्कीन चिपचिपी रहने लगती है। इससे मुंहासे/दाने भी होने लगते हैं। ऐसे में कोशिश करें आप इस मौसम में ज्यादा मेकअप न करें।
  • मेडिकेटेज फेसवॉश इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विकल्प है। ऑयली स्किन में ज्यादा ऑयल होने से ये फेस वॉश आपकी मदद करते हैं। इससे ज्यादा ऑयल चेहरे पर नहीं दिखता है।
  • अगर आप ऑयली स्कीन को चेहरे पर स्क्रब ज्यादा इस्तेमाल न करें। अगर चेहरे पर ज्यादा स्क्रब किया जाता है तो इससे ऑयल ज्यादा बनता है।
  • आप एक छोटे चम्मच पानी में दस बूंद लैवेंडर तेल की मिला लें। इसे फेस पर लगाएं। इससे आपको फर्क महसूस होगा।
  • एंटी-बैक्टीरियल टोनर आपको काफी फायदा देगा। रोज रात में इसे लगाकर सोएं।
  • वॉटर बेस ऑयल फ्री माश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • क्रीम का इस्तेमाल करने से बचें।
  • चेहरे के मुंहासों को नाखुन से न खरोंचे। इससे निशान रह जाते हैं और चेहरे पर एक्ने होने लगते हैं।
  • अगर आपकी स्कीन पर ज्यादा मुंहासे हैं तो आप डॉक्टर के परामर्श से मेडिसन या एंटी पिंपल्स क्रीम भी ले सकते हैं।