ऑयली हेयर से हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं

कई बार ऐसा होता है कि शैंपू करने के दो से तीन बाद ही बाल ऑयली हो जाते हैं। हालांकि, यह कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इस परेशानी को आसानी से दूर किया जा सकता है। कहते हैं कि बार-बार शैंपू करना सही नहीं होता है। वैसे भी इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास कहां इतना समय है कि वो हर रोज या हर दूसरे दिन शैम्पू के लिए समय निकाल पाए।  ऐसे में अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकाल पाएं तो नीचे जो तरीके हम बता रहे हैं उन्हें आप आजमा सकते हैं। ऑयली हेयर से छुटकारा पाने के लिए थोड़ा वक्त निकालकर कुछ घरेलू और नेचुरल चीजें ट्राय की जा सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी:

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए तो अच्छी होती ही है साथ ही साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। मुल्तानी मिट्टी में पानी और शहद मिलाकर यह पेस्ट बनाया जा सकता है। इसके लिए 3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी मिला लें। पानी उतना ही हो जितने में मोटा पेस्ट बनकर तैयार हो जाए। फिर 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को अच्छे से स्कैल्प और बालों पर लगा लें। फिर जब ये पेस्ट सूख जाए तो बालों को धो लें।

अंडा और नींबू का रस:

इसके लिए अंडे का सफेद और पीले हिस्सा अलग कर दें। फिर व्हाइट हिस्से को अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसमें 2 छोटे चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगा लें। जब ये सूख जाए तो बालों को धो लें और शैम्पू भी कर लें।

हेयर क्लेन्जर:

एक कप पानी में 1 बड़ा चम्मच नमक मिलाकर उससे सिर धो लें। इस पानी से दो मिनट तक बालों की जड़ों की मसाज करें। फिर 5 मिनट बाद धो लें। इससे हफ्ते में दो बार करें।