लॉकडाउन में आपने अपने बालों को किया है कलर तो इन बातों का रखें खास ख्याल

कोरोनावायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी हमारे घरों में कैद हैं। हम कहीं बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में घरों में रहकर हम खुद को बेहतर बना सकते हैं। कुछ लोगों को हेयर कलरिंग का शौक होता है। लेकिन अब हम लॉकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में हम सभी घर पर ही खुद को ग्रुम करने में लगे हैं। अगर आप चाहें तो आप घर पर बालों को कलर भी कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि लगातार बालों को कलर करने से बाल खराब हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप भी बाल लगातार कलर करते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की भी जरुरत होगी जिससे बाल खराब होने की परेशानी आपको झेलनी नहीं पड़ेगी।

इस तरह रखें बालों का ख्याल:

  • जब भी कोई कलर बालों पर लगाएं तो उसे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। निर्देशों पढ़कर ही कलर को इस्तेमाल करें।
  • जब भी बालों को कलर करें तो उसे अपनी आंखों, मुंह, नाक, कानों से दूर रखें। इसे सिर्फ बालों के लिए ही उपयोग करें।
  • जब भी कलर का इस्तेमाल करें उसे थोड़ा-सा पहले हथेली पर लगाएं। कुछ इंतजार करने के बाद यह चेक करें कि कहीं कलर से आपको एलर्जी तो नहीं है। अगर आपको कुछ भी एलर्जी की तरह लगता है तो आप कलर का इस्तेमाल न करें।
  • कलर लगाते समय अपने शोल्डर या शरीर को किसी पुराने कपड़े या तौलिया से ढक लें। या फिर आप पुरानी टी-शर्ट पहननी चाहिए।
  • कलर के बॉक्स पर जितना समय लिखा है कलर को बालों में उतनी ही देर के लिए लगाएं। ज्यादा देर तक बालों में कलर लगाने से साइड इफेक्ट हो सकता है।
  • अगर कलर गलती से आपके चेहरे या किसी दूसरी जगह पर गिर जाता है तो उसे तुरंत साफ कर लें।
  • बालों को कलर करें और हेयर मास्क जरूर लगाएं। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे।