इस तरह मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आपकी स्कीन रहेगी ग्लोइंग

मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक और एक बहुत लाभकारी पदार्थ है। अक्सर हर्बल प्रोडक्ट्स में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे कई सारे लाभकारी मिनरल्स पाए जाते हैं जो चेहरे से लेकर बालों तक की खूबसूरती बढ़ाने में उपयोगी साबित होते हैं। त्वचा को अंदर से साफ करने के साथ ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी निजात दिलाने में यह मददगार है। मुल्तानी मिट्टी पीले, भूरे, सफेद और हरे जैसे कई तरह के रंगो में पाई जाती है। आइए जानते हैं खूबसूरती को निखारने में मुल्तानी मिट्टी किस तरह उपयोगी है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करता है:

मुल्तानी मिट्टी में एक्सफोलिएटिंग पदार्थ पाए जाते हैं जो त्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने में मदद करते हैं। मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से स्किन पर दाग धब्बे भी काम हो जाते हैं।

कील-मुहांसे मिटाने में लाभकारी हैं:

अक्सर देखा गया है की चेहरे से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल के कारण कील-मुहांसे हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी के रोजाना इस्तेमाल से कील-मुहांसे से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। स्किन का एक्सट्रा ऑयल मुल्तानी मिट्टी एब्जॉर्ब करके स्किन को नॉर्मल लुक देती है।

त्वचा एक्सफोलिएशन के लिए है लाभदायक:

मुल्तानी मिट्टी डेड सेल्स को मिटाता है और त्वचा पर ग्लो लाने का काम करता है। जिनकी ऑयली स्किन है वह मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।

मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल कैसे करें:

सावधानी: जिनकी स्किन सुखी और सेंसिटिव है वह मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सावधानी से करें। सू्खी स्किन पर मुल्तानी मिटटी लगाने से स्किन और सुखी हो सकती है जिसकी वजह से खुजली भी हो सकती है। जिनकी स्किन ड्राय है वह मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से पहले किसी एक्सपर्ट्स से परामर्श लें की उनके स्किन के मुताबिक उसमें क्या मिक्स करने से ड्रायनेस को काम किया जा सकता है।

ड्राय स्किन के लिए फेसपैक कैसे बनाएं:

मुल्तानी मिटटी लें और उसमें जरुरत के हिसाब से शहद मिलाएं फिर इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद रूखेपन को आराम देने के लिए क्रीम या मॉश्यचराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑयली स्किन के लिए फेसपैक कैसे बनाएं:

जरुरत के मुताबिक मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस फेसपैक को चेहरे पर लगाए और थोड़ा सूखने के बाद हल्का गरम पानी से धो लें। हफ्ते में इसे दो बार लगा सकते है और फेसपैक इस्तेमाल के बाद मॉश्यचराइजर लगाएं।