बरसात का मौसम आते ही बीमारियों की दस्तक शुरू हो जाती है। इसी वजह से बरसात के दिनों में सेहत का ज्यादा अच्छे से ख्याल रखना पड़ता है। मॉनसून के मौसम में इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाते हैं। साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी होने का खतरा रहता है। बारिश के पानी में भीगने से सर्दी जुखाम और बुखार भी हो सकता है और इसका असर आपके बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ आपको बालों की भी देखभाल करना बहुत जरुरी है। बालों की अनदेखी करने से बालों की चमक खो जाती है। साथ ही बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं जिससे बाल गिरने लगते है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं की बरसात के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें।
- किसी भी कारण से अगर आप बारिश में भीग जाते हैं तो उसके बाद साफ पानी से बालों को जरूर धोएं। अगर पॉसिबल हो तो बालों को शैंपू से धोएं। बरसात में भीगने के बाद बालों को पानी से न धोने पर बालों में नमी पैदा होने का खतरा रहता है जिससे खुजली होती है। साथ ही बाल गिरने की भी संभावना रहती है।
- बालों को टूटने से बचाने के लिए पहले बालों को साफ पानी से धोएं और बाद में बालों को अच्छे से पूरी तरह सूखा लें। इसके बाद बड़े दातों वाली कंगी से बालों को कंगी करें। 00इससे आप के बाल टूटेंगे नहीं।
- ध्यान रखें की बाल गीले न रहें और गीले बालों में पंखे की हवा के सामने न बैठें। कई एक्सपर्ट्स बरसात के मौसम में हेयर ड्रायर को न इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं और इस मौसम में हेयर स्प्रे और हेयर जेल का इस्तेमाल न करने की भी सलाह देते हैं।
- बरसात में मौसम में बालों पर नारियल के तेल या बादाम के तेल से मालिश कर सकते हैं। रात में सोते समय ठंडे तेल का इस्तेमाल कभी मत करें।
- बसरत के मौसम में आप थोड़े छोटे बाल भी रख सकते हैं। इससे दो फायदे हो जाते हैं। एक बाल भीगने पर जल्दी सुख जाते हैं और देखभाल करना आसान हो जाता है। दूसरा मौसम बदलने के साथ-साथ आपको नया लुक भी मिल जाता है।
नोट: आर्टिकल में दिए गए टिप्स और सलाह साधारण जानकारी के लिए है। इन्हें किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट्स सलाह की तरह न लें। किसी बीमारी या संक्रमण के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।