दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, तस्वीर देखते ही करेंगे ट्रिप प्लान

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया अचानक थम गई थी. ऐसे में अब जब दूसरे देशों में आना-जाना धीरे-धीरे शुरू हो रहा है तो आप भी अपने लिए एक ट्रिप प्लैन कर सकते हैं. आज हम आपको इस स्टोरी में कई ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है.

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो घूमने के लिए बेहतरीन हैं. ऐसा ही एक देश है स्विटजरलैंड. यह देश पर्यटकों की लिस्ट में हमेशा रहती है. इस देश को झीलों का देश कहा जाता है. यहां कुदरत मौसम के अलग-अलग रंग दिखाती है. नेचर लवर्स के लिए स्विटजरलैंड सबसे खास जगहों में एक है.

रूस एक ऐसा देश है जो प्राकृतिक रूप से भी बहुत खूबसूरत है. यहां बहुत सी मशहूर इमारतें जैसे क्रेमलिन काम्प्लेक्स, रेड स्क्वायर, सेंट बेसिल कैथेड्रल अपनी बनावट के लिए मशहूर हैं. पढ़ाई, साहित्य, संस्कृति का यह एक बेहतरीन गढ़ है. ऐसे में अगर आप विदेश ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो रूस एक खूबसूरत विकप्ल हो सकता है.

घूमने के शौकीन लोगों के लिए सबसे खास जगहों में एक है मलेशिया. मलेशिया टूरिस्ट प्लेस के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. मलेशिया सी – फूड का गढ़ है.

खूबसूरत देशों की सूची में एक देश मेक्सिको भी है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका कि उत्तरी सीमा पर स्थित है. मेक्सिको देश की भौगोलिक स्थिति, जाति विविधता और आकर्षित कला संस्कृति पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

इस्तांबुल, एंटालिया, कापाडोसिया तुर्की के मुख्य दर्शनीय शहर हैं. तुर्की में बहुत से ऐतिहासिक स्थल हैं, जो देखने लायक हैं. पर्यटकों के लिए खासकर जिन्हें ऐतिहासिक जगहें पसंद है उन्हें तुर्की सबसे ज्यादा पसंद आता है.

Source link