चावल खाना हम सभी को बहुत पसंद होता है। दाल-चावल का जो मजा है वो किसी बिरयानी में भी नहीं है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चावल सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई काम आता है। चावल के आटे के कई फायदे होते हैं जिन्हें लोग घरेलू नुस्खों के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाया जा सकता है। यहां हम आपको इन्हीं फायदों की जानकरी दे रहे हैं।
जानें चावल के आटे के फायदे:
- चावल से आप त्वचा का सनबर्न ठीक कर सकते हैं। साथ ही टैनिंग को भी दूर कर सकते हैं। इसमें फेरुलिक ऐसिड और ऐलनटॉइन होता है। यह स्कीन के लिए सनस्क्रीन की तरह काम करता है।
- चावल के आटे को फेस पाउडर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल की समस्या भी दूर हो जाती है। अगर चेहरे पर ज्यादा ऑयल ही नहीं रहेगा तो कील-मुंहासे भी नहीं निकलेंगे।
- झु्र्रियों और डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए भी चावल का आटा काफी मददगार है। इससे स्कीन ग्लोइंग हो जाती है।
- चावल का आटा एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर भी है। यह डेड स्कीन को निकालने में मदद करता है।
हालांकि, ध्यान में रखने वाली यह है कि उपरोक्त सभी तरीके हर स्कीन टाइप पर काम करें यह जरूरी नहीं हैं। स्कीन का कलर गोरा हो या सांवला इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बस स्कीन की हेल्थ बनी रहनी चाहिए। अगर आपकी स्कीन हेल्दी रहेगी तो त्वचा अपने आप ही ग्लो करेगी।
आपको बता दें कि बेदाग स्कीन के लिए चावल के आटे का फेस पैक काफी अच्छा होता है। चेहरे को बेदाग रखने में चावल का आटा काफी मददगार साबित होता है। यहां हम आपको इस फेस पैक को बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसे बनाने के कई तरीके हैं। तरीके जानने के लिए क्लिक करें यहां