हमेश चश्मा पहनने के चलते चेहरे पर हो गए हैं निशान तो ऐसे पाएं छुटकारा

आजकल बदलते लाइफस्टाइल, खान-पान और जीवन जीने की अनियमिता के कारण दिमाग और आंखों पर असर पड़ता है। यह भी देखा गया है की कम उम्र के बच्चों की आंखें कमजोर होने के कारण छोटी उम्र से ही उनको चश्मा पहनना पड़ता है। लगातार चश्मा पहने के कारण चेहरे पर निशान पड़ जाते हैं और धीरे-धीरे चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। चश्मे से बने चेहरे पर इस निशान को घरेलु नुस्के से मिटाया जा सकता है। आइए जानते हैं निशान मिटने के घरेलु नुस्खे।

एलोवेरा:

एलोवेरा में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग पाए जाते हैं जो चश्मे की वजह से चेहरे पर बने निशान और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा डेड स्किन को ठीक करके त्वचा में चमक लाती है। एलोवेरा जेल को निशान वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ दिनों में निशान से छुटकारा मिल जाएगा।

आलू:

आलू में ब्लीचिंग की मात्रा पाई जाती है जिससे स्किन पर दाग धब्बे को दूर किया जा सकता है। सबसे पहले आलू का रस निकल लें और इस रस को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे आपकी नाक पर बने चश्मे के निशान कम हो जाएंगे।

खीरे का सेवन करें:

खीरा खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी उपयोगी है। कील-मुंहासे और त्वचा की रंगत में सुधार लाने के लिए यह बहुत मददगार है। चश्मे से नाक पर पड़ने वाले निशान भी खीर से काफी हद तक सहायक हैं।

गुलाब जल:

गुलाब जल की मदद से चश्मे से पड़े निशान को मिटा सकते हैं। गुलाब जल में मिलने वाले औषधिय गुण त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। गुलाबजल का नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर पड़े दाग को मिटने में मददगार हैं।

शहद का इस्तेमाल:

शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं। शहद स्किन पर बने निशान को मिटने में काफी मददगार है। एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध को अच्छे से मिला कर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर ठन्डे पानी से धो लें। यह चेहरे पर पड़े दाग मिटाने में सहायक है।