खूबसूरत स्कीन के लिए घर पर इस तरह बनाएं फेशियल स्क्रब

हम सभी अपनी त्वचा को लेकर बेहद सेंसिटिव होते हैं। आज के समय में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। खासतौर से तब जब बाहर इतना प्रदूषण है। हालांकि, कई बार खास ख्याल रखने के चक्कर में लोग अपनी त्वचा को बिगाड़ लेते हैं। ऐसे में आपके काम आता है स्क्रब। लेकिन अगर स्क्रब को कड़े तरीकेसे किया जाए तो त्वाचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसकी वजह से चेहरे पर मुंहासे, एक्ने जैसी बिमारियां हो जाती हैं। ऐसे में हम आपको घर पर स्क्रब बनाने का तरीका बता रहे हैं जो कैमिकल फ्री भी होता है और माइल्ड भी।

घर पर इस तरह बनाएं फेशियल स्क्रब:

  1. इसके लिए आपको बेसन और दही चाहिए। अब बेसन में एक चम्मच दी मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। जब ये सूख जाएं तो इसे तेल या फिर गुनगुने पानी की मदद से अच्छे से साफ करें। आपको बता दें कि बेसन में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं जिसकी मदद से चेहरे के पिपंल सूखने लगते हैं और डेड स्किन से भी निजात मिल जाती है। इससे चेहरे पर निखार आता है। साथ ही चेहरा मॉइश्चराइज्ड भी हो जाता है।
  2. चेहरे, होठों या फिर शरीर के किसी भी हिस्से के लिए एक और स्क्रब घर पर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको ब्राउन शुगर और ओटमील की जरूरत होगी। इसके लिए सबसे पहले आपको नारियल तेल में शहर को अच्छे से मिला लें। इसके बाद ब्राउन शुगर और ओटमील भी मिला लें। पेस्ट तैयार होने के बाद त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। कुछ देर स्क्रब कर चेहरा धो लें।
  3. नारियल तेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। ओटमील और चीनी त्वचा को एक्फोलियेट करती है। इससे इनग्रोन बालों, डेड स्किन सेल और ब्लैकहेड्स से निजात मिलती है। शहद में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं। इसकी मदद से चेहरे से एक्ने, पिंपल्स और ब्लैकहेड्स दूर हो जाते हैं।