महिलाओं को अपनी खूबसूरती से बहुत प्यार होता है। इसे मेंटेन करने के लिए महिलाएं कई तरीके अपनाती हैं। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार में मौजूद हैं जो चेहरे से पिंपल को ठीक करते हैं और निखार लाते हैं। हालांकि, 14 से लेकर 30 साल की उम्र में पिंपल्स अक्सर चेहरे पर निकल ही आते हैं। ये काफी तकलीफदेह होते हैं। साथ ही सफेद या काले दाग भी छोड़ जाते हैं। अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप इन जिद्दी मुंहासों से निजात पा सकते हैं।
जानें कैसे होते हैं चेहरे पर मुंहासे या ब्लैकहेड्स: चेहरे पर अत्याधिक तेल ब्लैकहैड, व्हाइटहेड्स, फोड़े फुंसी और त्वचा संबंधित परेशानियां लगभग हर महिला को झेलनी पड़ती हैं। ऑयली त्वचा से पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर डेड सेल्स वहां जमा होने लगते हैं। पोर्स में बैकटीरिया जमा हो जाते हैं और फिर त्वचा में जलन से मुंहासे हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप इस परेशानी से हमेशा के लिए निजात पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
स्क्रीन पर न करें स्क्रब:
अगर आप स्कीन पर मुंहासे होते हैं तो चेहरे में स्क्रब न करें। इससे चेहरा और खराब हो सकता है।
दिन में दो बार जरूर धोएं चेहरा:
दिन में दो बार आपको चेहरा जरूर धोना चाहिए। इसके लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, दो बार से ज्यादा चेहरे न धोएं क्योंकि इससे स्कीन रूखी हो सकती है।
चेहरे को रखें साफ:
आप अपने चेहरे के लिए जो भी चीजें जैसे तकिया, खिड़की, मेक-अप ब्रश, मोबाइल आदि का इस्तेमाल करते हैं उन्हें हमेशा साफ रखें। इससे दूसरी चीजों की गंदगी चेहर में नहीं लगती है।
सनसक्रीन का करें इस्तेमाल:
जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर सनक्रीन जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरा धूप से सुरक्षित रहेगा।
बालों की रखें साफ:
चेहरे पर मुंहासों का कारण कहीं न कहीं आपके बाल भी हो सकते हैं। बालों पर हम हेयर जेल, स्प्रे लगाते हैं इससे चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। वहीं, बालों की रूसी भी मुहांसे होने अहम भूमिका निभाती है। इसलिए बालों को हमेशा साफ रखें ताकि उनमें ज्यादा तेल जमा हो।