जवां और खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं ये तीन कोरियन ब्यूटी टिप्स

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, चाहे वो महिला हो या पुरुष। खूबसूरत दिखने की चाह में हर कोई आगे रहना चाहता है। खूबसूरती की चाह में लोग आजकल कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट और वहां के तौर तरीकों को भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इंटरनेट पर आपको कई ऐसे तजुर्बेकारों लोगों के आर्टिकल मिलेंगे जिन्होंने खूबसूरत और जवां दिखने के लिए कई सफल उपयोग किए हैं। ऐसे तो ऑनलाइन कई तरह के कोरियन ब्यूटी के तरीके आपको मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको बताएंगे तीन आसान कोरियन ब्यूटी तरीके। इन्हें आप घर पर बड़ी आसानी से आजमा सकती हैं। इन तीन आसान तरीकों के नतीजे आपको निराश नहीं करेंगे। इन तीन तरीकों से त्वचा जवां दिखेगी और मुलायम भी हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इन आसान तरीकों से कैसे पाएं जवां और खूबसूरत लुक।

मलमल के कपड़े को गर्म पानी में डुबोकर चेहरा करें साफ:

सबसे पहले अपने चेहरे को गहराई से साफ करने की जरुरत है। चेहरे को साफ करने के लिए आप रोज गर्म पानी में मलमल के कपड़े को डुबोकर अपने चेहरे को साफ करें और मसाज करें। जिस तरह तेल मालिश की जाती है ठीक उसी तरह करना है। सिर्फ 15 दिनों में ही त्वचा टाइट दिखने लगेगी।

चेहरे की एक्सरसाइज:

लोग अकसर पूरे शरीर की तो एक्सरसाइज कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरा खूबसूरत और जवां रखने के लिए चेहरे की भी एक्सरसाइज करना जरुरी है। चेहरे की एक्सरसाइज करने के लिए जब भी आपको समय मिले, आप मुंह खोलकर एक-एक अक्षर को जोर देते हुए बोले उदाहरण के तौर पर: ए, ई, आई, ओ, यू को बार-बार बोलें। यह आसान-सी दिखने वाली एक्सरसाइज आपके चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगी।

चेहरे पर उंगलियों से हल्का थपथपाएं:

लॉकडाउन में देश की ज्यादातर जगह पर ब्यूटी पार्लर बंद हैं और जहां खुले हैं उहां लोग जाने से बच रहे हैं। ऐसे में आप घर पर ही यह फेशियल का तरीका आजमा सकते हैं। कोरिया में महिलाएं पूरे फेस पर क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर उंगलियों से थपथपाती हैं। गालों और जबड़े से लेकर माथे तक चेहरे के पूरे हिस्से पर उंगलियों से थपथपाएं। उंगलियों से थपथपाने से चेहरे पर ब्लड सेर्कुलशन बढ़ता है और क्रीम की वजह से स्किन हायड्रेट भी हो जाती है।