क्या आप भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम तो इस तरह रखें खुद को स्टाइलिश और फोकस्ड

Coronavirus के चलते कई लोग घर से काम करने को मजबूर हैं। अब घर से काम करने में सबसे झंझट भरी चीज यह है कि हम शॉर्ट्स, टी-शर्ट्स, पजामा या फिर बॉक्सर में आराम से ऑफिस का काम करते हैं। जबकि अगर हम घर से भी काम कर रहे हैं तो भी हमें अच्छे से तैयार होकर काम करना चाहिए। इसे काई फायदे हैं। कई बार अचानक से मीटिंग आ जाती है जिसके लिए हमें वीडियो कॉल पर ऑनलाइन आना पड़ता है। ऐसे में आपको जल्दी से कपड़े बदलने पड़ते हैं। इस मामले को लेकर अगर एक्सपर्ट्स की राय मानें तो उनका कहना है कि चाहें घर हो या ऑफिस हमें काम के लिए ऑफिस का डेकोरम बनाए रखना चाहिए। इसी के चलते हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप घर से काम करते हैं तो भी आप स्टाइलिश कैसे दिख सकते हैं।

1. सुबह जितने बजे से भी आपकी शिफ्ट शुरू हो उससे पहले नहा लें। इसके बाद अच्छे से ऑफिस की प्लानिंग करें। काम करने से पहले हमेशा अच्छे से तैयार हों, ठीक उसी तरह जिस तरह आप ऑफिस के लिए तैयार होते है।

2. कभी-भी ऑफिस का काम सोफे या बिस्तर पर बैठकर न करें। इससे आलस आता है और काम में मन नहीं लगता है। काम करने के लिए टेबल और चेयर लें। अच्छे से बैठकर काम करें। इससे आलस नहीं आएगा और फोकस भी बना रहेगा।

3. अब अगर आप घर में हैं तो कई बार तैार होने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप कुछ ऐसा पहन सकती हैं जिस पहनने के मौके आपके पास काफी कम होते हैं।

4. जिस तरह का आपका मूड हो उसकी तरह का रंग चुनें पहनने के लिए। वहीं, अगर पुरूषों की बातें वो कफलिंक्स या हेडबैंड का उपयोग कर सकते हैं।

5. वर्क फ्रॉम होम आसान टास्क नहीं है। इससे आपकी लाइफस्टाइल पर भी काफी असर पड़ता है। ऐसे में कपड़े, काम करने की जगह और रुटीन इस तरह का अपनाएं की आपको ऑफिस का माहौल मिले। अपनाएं जैसा आप ऑफिस जाते वक्त अपनाती हैं। सिर्फ इन्ही बदलाव से आप घर और ऑफिस में फर्क पैदा कर सकती हैं।