रात की चकाचौंध कई लोगों को अच्छी लगती है. पार्टी करने वाले लोगों को नाइट लाइफ जीना बेहद पसंद है. पश्चिमी देशों में नाइट लाइफ का कल्चर काफी है. यही वजह है कि भारतीय लोग भी अपनी छुट्टी बाहर मनाने जाने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले यह देखते हैं कि किस देश की नाइट लाइफ काफी रोमांचक है. ऐसे में आज हम आपकी यह तलाश आसान कर देते हैं. यहां हम दुनिया के कुछ खूबसूरत देशों की लिस्ट बता रहें हैं जहां की नाइट लाइफ फेमस है. (Photo- scenicfever @sennarelax)
नेचर लवर्स के लिए दुनिया की कई बेहतरीन जगहें हैं जहां जिंदगी में उन्हें एक बार जरूर जानी चाहिए. मध्यरात्रि का सूरज, सुहावना मौसम, बाहरी गतिविधियों और आकर्षणों का ढेर नॉर्वे अकेले यात्रा करने के लिए सबसे अच्छी जगह हो सकता है. देश की राजधानी ओस्लो शहर में आपको कई म्यूज़ियम, रेस्टोरेंट और पार्क देखने को मिलेंगे. साथ ही दूर-दूर तक फैली बर्फ़ की चादर आपका मन मोह लेगी. (Photo- scenicfever @sennarelax)
नाइट लाइफ अगर देखनी हो तो इटली एक बार जरूर जाएं. रोम में घूमने के लिए कालीज़ीयम, सेंट पीटर की बेसिलिका और सेंट पीटर के स्क्वायर आदि बेहतरीन जगहें हैं. यहां की वास्तुकला देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएगें.(Photo- scenicfever @sennarelax)
सिंगापुर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से टॉप पर है. अगर आप भी विदेश में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सिंगापुर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. सिंगापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में तीन संग्रहालय, जुरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन, साइंस सेंटर, सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग शामिल हैं. यहां रात के वक्त दृश्य खास तौर पर सैलानियों को आकर्षित करती है.(Photo- scenicfever @sennarelax)
अगर आप विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक देश आपकी लिस्ट से बाहर नहीं हो सकता. वह देश है फ्रांस. फ्रांस की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे सिटी ऑफ लव, सिटी ऑफ लाइट्स, कैपिटल ऑफ फैशन जैसे नाम दिए गए हैं. यहां की नाइट लाइफ दुनिया भर में मशहूर है.(Photo-scenicfever @sennarelax)
Cappadocia मध्य तुर्की में एक क्षेत्र है, जो अपनी विशिष्ट “फेयरी चिमनी” के लिए जाना जाता है. रात के अंधेरे में यह जगह लाइट्स से जगमगा उठता है.(Photo-scenicfever @sennarelax)