लॉकडाउन के बाद ऑफिस हो गया शुरू तो इन बातों का रखें खास ख्याल

कोरोनावायरस महामारी के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन दौर चल रहा है। भारत में भी 22 मार्च 2020 से लॉकडाउन है। इसके बावजूद भारत में COVID-19 के केस 2 लाख 50 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं। थमी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट मिल रही है, वैसे-वैसे कोरोना के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है। सरकार के ताजा निर्देश के अनुसार, सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर को संचालन करने के निर्देश दे दिया गया है। जबकि लोगों में चिंता का विषय यह बना हुआ है की कोरोना की वैक्सीन अभी नहीं बन पाई है।

सरकारी निर्देश के बाद ऑफिस खुलने के लिए रेडी हैं। लोग भी वापस ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस जाने की तैयारी कर रहें है तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है।

ऑफिस जाते समय इन बातों का रखें ख्याल:

सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का सभी कंपनियां जरूर पालन करेंगी जैसे सैनिटाइजेशन, ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग आदि। ऐसे में आप फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। अपने सहकर्मी से सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें। बार-बार फेस पर हाथ ना लगांए। समय-समय पर हाथों को सैनिटीज करें या साबुन से धोएं।

  • खुद का हैंड सैनिटाइज़र साथ ले कर चले।
  • घर से निकलते वक्त फेस मास्क जरूर लगा कर निकले। आप फेस शील्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • घर से ही खाना, पानी और दवाई साथ लेकर चलें।
  • अपना जरूरी सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप, इयरफोन, पावर बैंक आदि समान साथ रखना न भूलें जिससे आपको किसी से यह सामान मांगना न पड़े।
  • अगर आप बार-बार चाय या कॉफी पीते हैं तो साथ में टी-बैग और कॉफी पाउच लेकर चलें।
  • अपनी कार या बाइक को इस्तेमाल करने से पहले हैंडल, सीट और हर उस जगह जहां ड्राइव के समय ज्यादा हाथ लग जाता है, उन जगहों को पहले डिसइंफेक्ट कर लें।