वसंत ऋतु कितनी खूबसूरत होती है ये तो हम सभी जानते हैं। इसे मधुरितु, ऋतुराज और कुसुमाकर के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खेतों में हरे-पीले फूलों का चादर होती है। इस दिन सब कुछ पीला कर देने का रिवाज है। ऐसा कहा जाता है कि इस ऋतु के आगमन पर जहां पेड-पौधे नए कपड़े पहन लेते हैं वहीं, हम लोग भी पीले पहनने से नहीं चूकते हैं। 29 अगस्त को वसंत पंचमी का त्योहार है। इस दिन ऑफिस से लेकर कॉलेज, स्कूल में पीले रंग के आउटफिट्स पहने जाते हैं। अगर आप इस दिन पीले रंग का आउटफिट पहनना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं।
प्लाजो सूट: किसी भी अवसर पर पहनने के लिए प्लाजो सूट एक परफेक्ट विकल्प है। ट्रेडिशनल लुक में बेस्ट प्लाजो सूट को आप कैजुअल से लेकर फॉर्मल तक किसी भी जगह कैरी कर सकती हैं। अगर आप बसंत ऋतु के मौके पर इस पहनती हैं तो यह आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। इसके साथ आप लाइट ज्वैलरी पहन सकती हैं।
चूड़ीदार सूट: अगर आप इस दिन पीला चूड़ीदार सूट पहनती हैं तो यह भी एक बेस्ट विकल्प कहा जा सकता है। इसके साथ आप हैवी ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं। नी लेंथ कुर्ता हो या थोड़ा लॉन्ग यह कॉम्बीनेशन आप पर बेहद सूट करेगा।
पीली साड़ी: साड़ी किसी भी महिला पर कितनी खूबसूरत लगती है ये हम सभी जानते हैं। इसे आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। बसंत ऋतु के दिन पीले रंग की साड़ी आप पर बेहद खूबसूरत लगेगी।
शरारा सूट: अगर आप ऐसा समझते हैं कि शरारा सूट केवल शादी-ब्याह में ही पहना जाता है तो ऐसा नहीं है। आप इन्हें बसंत पंचमी पर भी पहन सकती हैं। सूट से लेकर चुन्नी और सलवार तक आप सभी को येलो रंग का पहन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगेगी।
अंगरखा कुर्ता: पीले रंग का अंगराखा कुर्ता आप किसी भी इवेंट पर पहन सकती हैं। इन्हें आप अलग-अलग बॉटम्स के साथ पेयर कर सकती हैं। सिगरेंट पैंट्स, पटियाला और पलाजो किसी के भी साथ इन कुर्तों को कैरी किया जा सकता है।