कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली है| उनके परिवार को लगता है कि कर्ज लेने के बाद अभिषेक को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था| अभिषेक मकवाना तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक थे| उनके परिवार का आरोप है कि वह साइबर अपराध का शिकार हुए थे और लगातार ब्लैकमेल किए जा रहे थे|
परिवार ने यह भी दावा किया कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थी और ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जो अभिषेक ने लिया था| खबरों के अनुसार 27 नवंबर को अभिषेक ने मुंबई स्थित अपने घर पर जान दे दी| उनके सुसाइड नोट में किसी भी वित्तीय परेशानी का दावा नहीं किया गया था| उनके भाई का कहना है कि उन्हें वित्तीय गड़बड़ी के बारे में जानकारी अभिषेक के निधन के बाद मिली, जब इसे लेकर उन्हें फोन आने लगे|
अभिषेक के भाई का कहना है, ‘मैंने मेरे भाई के गुजर जाने के बाद उनके मेल चेक किए| मुझे कई फोन अलग-अलग नंबर से आ रहे थे और उनके द्वारा लिए गए ऋण को चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था| एक कॉल बांग्लादेश के नंबर से आया था| वही एक कॉल म्यानमार के नंबर से आया है| जबकि अन्य कॉल भारत के कई प्रदेशों से आए थे| उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे एक बात समझ में आई कि मेरे भाई ने कोई छोटा लोन लिया था किसी ‘इजी लोन’ एप से जो कि बहुत ही ज्यादा ब्याज दर लगाता था| इसके बाद मैंने उनके लेनदेन की जांच की तो पाया कि वह लगातार मेरे भाई को कुछ पैसा भेज रहे थे, जबकि मेरे भाई ने लोन के लिए अप्लाई भी नहीं किया था| इस ऋण पर ब्याज 30% था|’ मुंबई स्थित चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है| अधिकारी का कहना है कि परिवार ने पुलिस को फोन नंबर उपलब्ध करा दिए हैं और वे बैंकों के लेनदेन की जांच कर रहे है।