Mirzapur 2: मिर्जापुर 2 की ये 5 बातें जो इस वेब सीरीज को बनाती हैं खास, जानें

Mirzapur 2: मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को दस्तक दे रही है। इस सीरी को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। इस सीजन का प्लॉट बेहद दिलचस्प दिखाई दे रहा है। पहले सीजन की बात करें तो पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों इस सीजन को हिट बनाया था। अब दूसरा सीजन भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। हर कोई इस सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। इस लेख में हम आपको बताएंगे मिर्जापुर 2 के पांच प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं जो इस सीजन को आकर्षक और दिलचस्प बना रहे हैं।

1. इस सीरीज में एक सवाल बना हुआ है कि आखिर मिर्जापुर की गद्दी किसकी होगी? पहला सीजन यहीं आकर खत्म हुआ था। ऐसे में यह सवाल लोगों के बीच रोमांच पैदा कर रहा है। ऐसे में यह जानने के लिए कि मिर्जापुर की गद्दी किसकी होगी, लोगों के बीच उत्साह देखा जा सकता है।

2. पहले सीजन में देखा गया था कि एसपी राम शरण मौर्य को कालीन भइया अपनी पूरी टीम के साथ मौत के घाट उतार रहे थे। हालांकि, पहले सीजन में उनके सीन्स बेहद कम थए। ऐसे में लोगों के दिमाग में यह सवाल भी है कि क्या राम शरण मौर्या जिंदा बचा? अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आखिर इस सीन में आगे क्या हुआ होगा। इसके लिए भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

3. मिर्जापुर के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस सीजन में दद्दा तिवारी नाम के नए बाहुबली की एंट्री हुई है। ऐसे में बिहार की राजनीति में एक नया मोड दिखाई देगा। सिर्फ यह नहीं, बिहार के बाहुबली के गैंग में विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखाना यह होगा कि इन दोनों की एंट्री से मिर्जापुर 2 में क्या नया प्लॉट सेट होगा। इसका लोग काफी इंतजार कर रहे हैं।

4. ट्रेलर की शुरुआत में जो डायलॉग बोला गया है वो है, जो आया है, वो जाएगा भी। बस मर्जी हमारी होगी। ऐसे में कहा यह जा रहा है पहले सीजन की तरह इस सीजन के भी डायलॉग बेहतरीन होंगे। साथ ही ये लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसके लिए भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

5. अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरज में कालीन भइया, गुड्डू पंडित, मुन्ना त्रिपाठी, गोलू गुप्ता ऐसे नाम हैं जो लोगों के जहन में उतर चुके हैं। इनके इर्द-गिर्द ही मिर्जापुर 2 की कहानी घूमेगी। इस सीरीज में पकंज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, रश्किा दुग्गल, अली फजल, अमित स्याल, अंजुम शर्मा और शीबा चड्ढा जैसे पुराने एक्टर दिखेंगे।