फोर्ब्स ने सोनू सूद को लीडरशीप अवॉर्ड से किया सम्मानित, अभिनेता ने जताया आभार

अभिनेता सोनू सूद ने बीते साल कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी। अभिनेता सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये और लोगों ने भी उनके काम की काफी सराहना की। इन कार्यों के लिए सोनू को अब तक कई पुरस्कारों और उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद अब अभिनेता को फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवॉर्ड 2021 दिया गया है।

सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की है। इस अवॉर्ड में उन्हें कोविड-19 हीरो बताया गया है। उन्होंने हाथ जोड़कर आभार जताया है। कोविड-19 की वजह से सोनू ने इस अवार्ड को वर्चुअल तौर पर हासिल किया। फोर्ब्स इंडिया के फेसबुक पेज के अनुसार, सोनू सूद ने प्रवासी रोजगार पर बात की और अगले पांच वर्षों के लगभग 10 करोड़ लोगों के साथ जुड़ने का दावा किया। प्रवासी श्रमिक की एक डिजिटल पहचान होगी जो उनके काम के घंटे, हेल्थ केयर बेनिफिट और उनकी लाइउ को ट्रैक करेगी।

इससे पहले घरेलू उड़ान कंपनी स्टाइस जेट ने कोरोना काल के दौरान सोनू सूद के मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए उनकी एक फोटो अपने प्लेन पर लगाई थी और उन्हें खास अंदाज में सैल्यूट किया था। स्टाइस जेट ने सोनू सूद को सम्मानित करने के लिए अपने बोइंग  737 विमान पर अभिनेता की एक तस्वीर लगाई थी और उस पर लिखा था, ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम।’

इस पर अभिनेता सोनू सूद ने कंपनी स्टाइस जेट का आभार जताते हुए लिखा था, ‘मैं मोगा से मुंबई पहली बार सामान्य दर्जे का टिकट लेकर आया थाl आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। मैं माता-पिता को बहुत मिस कर रहा हूं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद ने हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है। अब वह तेलुगू फिल्म ‘आचार्य’ में मेगास्टर चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे। सोनू सूद की हिंदी फिल्मों की बात करें तो वो ‘दबंग’, ‘जोधा अकबर’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘हैपी न्यू ईयर’, ‘सिंबा’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

source