हॉलीवुड में हवाई जहाजों के अंदर एक्शन पर आधारित कई फ़िल्में बनी हैं, मगर बॉलीवुड में इस विषय को कम ही फ़िल्मकार बड़े पर्दे तक लेकर गये हैं। 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही फ्लाइट (Flight) हवाई जहाज के अंदर हैरतअंगेज़ एक्शन को दिखाएगी।
‘फ्लाइट’ एक ऐसे अमीर नायक की कहानी है, जो अपने प्राइवेट जेट में किडनैप हो जाता है और फिर सरवाइवल के लिए संघर्ष करता है। फ़िल्म में मोहित चड्ढा रणवीर सिंह नाम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फ्लाइट का निर्देशन डेब्यूटेंट सूरज जोशी ने किया है। फ्लाइट की सबसे ख़ास बात इसके एक्शन दृश्य ही हैं, जिन्हें शूट करना एक चुनौतीपूर्ण काम था। एएनआई से बातचीत में मोहित ने इस बारे में कहा- हमने फ़िल्म में एक प्राइवेट जेट दिखाया है। आम तौर प्राइवेट जेट छोटे होते हैं। हमने वो मॉडल चुना है, जो प्राइवेट जेट्स में सबसे बड़ा होता है।
View this post on Instagram
फ़िल्म की शूटिंग करने वाला क्रू भी होता है, इसलिए हमने इस प्लेन को अपग्रेड किया, लेकिन इतना नहीं कि यह अविश्वसनीय लगे। हमारे प्रोडक्शन डिज़ाइनरों ने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करके प्लेन को थोड़ा उठा हुआ दिखाया, ताकि दर्शकों को उड़ान के दौरान होने वाला टरबुलेंस समझ में आ सके और यह फ़र्ज़ी ना लगे।
T 3831 – An independent first effort .. Mohit Chaddha .. \film FLIGHT .. all my good wishes ..🙏https://t.co/gEXdn0OXLl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 3, 2021
बता दें, फ्लाइट का ट्रेलर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया में शेयर किया था, जिसको लेकर मोहित काफ़ी भावुक हो गये। मोहित ने कहा कि इसीलिए उन्हें लीजेंड कहा जाता है। मैं उनसे कभी नहीं मिला। मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन वो मेरे भगवान हैं और इसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुज़ार रहूंगा। मोहित इसका श्रेय अपनी पत्नी इशिता शर्मा को देते हैं, जो ख़ुद एक्टर हैं। मोहित ने बताया कि इशिता ने ही बिग बी को ट्रेलर भेजा था और बताया था कि मैं उनका कितना बड़ा फैन हूं। जब अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर शेयर किया तो हम लोगों हैरान रह गये। यकीन करना मुश्किल था। मोहित फ़िल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।