Work From Home: घर से काम करते समय इन बातों का रखें ख्याल

Work From Home: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। यही कारण है कि भारत में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर बढ़ा है। चाहें सरकारी कंपनी हो या आईटी कंपनी हर कोई घर से काम कर रहा है। ट्विटर और Google जैसी कंपनियां भी अपने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करा रही है जिससे उनके कर्मचारी सुरक्षित रह पाएं। अब जब हम सभी वर्क फ्रॉम होम में रम चुके हैं तो ऐसे में घर से काम करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं इन्हीं बातों को।

1. कम्युनिकेशन: वर्क फ्रॉम होम करते समय कम्यूनिकेशन का ध्यान रखा बेहद जरूरी है। अपनी टीम यानी अपने प्रबंधक, टीम लीडर और सहयोगियों के साथ समन्वय बनाए रखना इस समय बेहद जरूरी है। इसके लिए JioMeet, Microsoft Teams, Google Duo, Zoom इत्यादि के जरिए लोग बेहतर तरीके से अपनी टीम्स के साथ कॉओर्डिनेट कर पा रहे हैं। जाहिर है कि हम चाहें ऑफिस में हों या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों नए विकास के बारे में बातचीत करना बेहद जरूरी है।

2. वर्क प्रोग्रेस पर नजर: हम सभी को काम करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर से काम करते समय यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि घर से काम करते समय कभी-कभी घर के कुछ कामों में हम लग जाते हैं और काम को नजरअंदाज कर अपनी प्रोफेशनल इमेज को खराब कर बैठते हैं। ऐसे में हमेशा अपने वर्क प्रोग्रेस पर नजर रखें।

3. काम करने की जगह सही हो: घर से काम करते समय आपको कई बार काम करने में दिक्कत आती होगी। कई बार हम बैठकर काम करते हैं तो कई बार लेटकर। लेकिन इससे काम में ध्यान नहीं लग पाता है। बेहतर वर्क स्टेशन पर काम करने से काम जल्दी भी हो जाता है और रिजल्ट भी अच्छा मिलता है। यह ध्यान रखें कि आपके आसपास साफ-सुथरा, अव्यवस्था मुक्त और शांत माहौल होना चाहिए। इससे आप काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

4. तनाव-मुक्त: हाल ही में किए गए कुछ सर्वेज के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम से कई लोग 3-4 घंटे से ज्यादा काम करते हैं। ऐसे में आपको अपने लिए कम समय मिलता है और इससे ज्यादा तनाव महसूस होने लगता है। घर से काम करते समय, सुनिश्चित करें कि आप बर्नआउट से बचें। बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लेते रहें। चाय-कॉफी भी समय-समय पर पीते रहें।

%d bloggers like this: