SBI के उपभोक्ता अब बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसे निकल सकते हैं। कई बार ऐसा होता है की आप ATM मशीन पर पहुंचते हैं और पता लगता है की डेबिट कार्ड तो घर पर ही रह गया है, ऐसे में SBI की यह सुविधा आपके बहुत काम आएगी। SBI की इस सुविधा से ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसे विड्रॉ कर पाएंगे। ग्राहक SBI YONO ऐप के माध्यम से बिना डेबिट कार्ड के भी SBI ATM से पैसे निकल पाएंगे। यह एक तरह का सुरक्षित ट्रांजेक्शन प्रोसेस है।
बिना डेबिट कार्ड के SBI ATM से पैसे निकलने का तरीका:
- SBI की इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करनी होगी।
- ट्रांजेक्शन स्टार्ट करने के लिए YONO कैश ऑप्शन पर जाएं।
- नेक्स्ट आप ATM सेक्शन पर रजितना पैसा निकलना चाहते हैं वह एंटर करें।
- SBI द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजा जाएगा।
- यह ट्रांजेक्शन नंबर 4 घंटे के लिए वैलिड होगा।
- ग्राहक SBI ATM पर जाकर ATM स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से YONO कैश का चयन करें।
- उस पर YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करें।
- उसके बाद YONO कैश पिन नंबर को एंटर करें।
- लेन-देन की पूरी जानकारी के बाद कैश को कलेक्ट करें।
SBI ने यह सुविधा केवल SBI ATM पर ही उपलब्ध कराई है। SBI ने यह सुविधा ATM से होने वालो फ्रॉड को कम करने के लिए शुरू की है। इस प्रक्रिया में ग्राहक सबसे कम 500 रुपये और सबसे अधिक 10,000 रुपये तक निकल सकते हैं। अगर किसी भी तकनीकी खराबी के कारण आपका ट्रांजेक्शन रुक जाता है पैसे नहीं निकलते और अकउंट से पैसे काट जाते हैं तो घबराने की जरुरत नहीं है। तुरंत इसकी जानकारी बैंक में दें।