Gold Shopping: खरीदने जा रहे हैं सोने के आभूषण तो हॉलमार्क के इन 4 निशानों पर जरूर दें ध्यान

शादियों और त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। गोल्ड का रेट बढ़ने के बाद भी लोग शादियों के लिए आभूषण खरीद रहे हैं। इसके लिए विक्रेता भी कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। इस दौरान अगर आप भी आभूषणों की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक अहम जानकारी लाए हैं। आए दिन सोने की शुद्धता को लेकर खबरें सामने आ रही हैं और लोग शिकायत भी कर रहे हैं। ऐसे में आप लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि सोना खरीदने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको हॉलमार्क आभूषण की शुद्धता के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

हॉलमार्क के इन चार निशानों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी:

ये तो हम सभी जानते हैं कि हॉलमार्क के आभूषण सबसे ज्यादा प्योर या खरे होते हैं। हॉलमार्क के 4 निशान होते हैं। पहले निशान की बात करें तो यह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का लोगो है। दूसरा निशान, सोना कितना प्योर है इसका होता है। सीधी भाषा में कहें तो सोना कितने कैरेट का है। हॉलमार्क में अगर 585 लिखा है तो समधिए कि आभूषण 14 कैरेट का है। अगर 750 लिखा है तो 18 कैरेट का और 916 लिखा है तो यह 22 कैरेट का है। तीसरे निशान की बात करें तो यह हॉलमार्क का केंद्र का होता है। यानी यह वो लोगो होगा कि विक्रेता ने किस अधिकृत केंद्र से आभूषण को हॉलमार्क कराया है। चौथे निशान की बात करें तो यह विक्रेता होता है, जहां से आप सोना खरीद रहे हैं।

इन्हीं दुकानों से करें आभूषणों की खरीदारी:

यह ध्यान रखने वाली है कि सोने की खरीददारी केवल रजिस्टर्ड दुकानों से ही करें। हर दुकान में इसका सर्टिफिकेट होता है। इस पर हमेशा ध्यान दें। अगर आपको फिर भी कंफ्यूजन हो तो मोबाइल फोन में बीआइएस केयर ऐप को डाउनलोड करें। यहां से आपको रजिस्टर्ड दुकानों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही सोने की खरीददारी पर पक्का बिल भी लेना चाहिए।