Top Trending Best Online Business Money Making Ideas 2023

इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे best online business ideas 2023 के बारे में बताया गया है | आप इन आइडियाज से रेफ़्रेन्स लेकर अपना कुछ स्टार्ट कर सकते है | यह पर बयाया गया सभी online business general ideas को आप कम इन्वेस्ट या जीरो इन्वेस्ट के साथ स्टार्ट कर सकते है |

Dropshipping

dropshipping online earning business

हाल फ़िलहाल में Dropshipping बहुत पॉपुलर online business रूप में उभरा है | अपने बहुत सारे youtuber या आर्टिकल में इसके बारे में सुना होगा |

Dropshipping रिटेल बिज़नेस है, जहा पर आप दूसरे की आर्डर को फुलफिल करते है किसी और वेंडर से प्रोडक्ट लेकर| इस प्रोसेस में आपको ज्यादा कॅश या लागत की जरुरत नहीं होती और खुद का स्टॉक रखने की भी जरुरत नहीं होती |

इसमें जो थर्ड पार्टी वेंडर होता है, वह आपके बिहाफ पर सभी बिलिंग प्रोसेस को कंप्लीट करता है और प्रोडक्ट डिलीवरी भी करता है | यह प्रोसेस किसी भी ecommerce पोर्टल स्टार्ट करने के तुलना में काफी कम लागत लगता है |

Freelancing

freelancing online money making

Freelancing एक इसतरह का काम है जहाँ एक स्किल प्रोफेशनल खुद के बल बुते पर क्लाइंट से प्रोजेक्ट लेता है एक लमसम कीमत तैय करता है और दिए गए टाइम फ्रेम के अंदर क्लाइंट को प्रोजेक्ट पूरा करके देता है |

इस प्रोसेस में हर प्रोजेक्ट कीमत अलग अलग हो सकती है डिपेंड करता है करने वाले की वर्क कैपेसिटी के ऊपर | कोविद 19 के बाद से Freelancing work का प्रचलन में कुछ तेज़ी देखने को मिला है |

ऐसे भी कम्पनी के लिए यह freelancing को हायर करना काफी किफायती होता है सैलरी पर वर्कर रखने के तुलना में | कुछ online freelancing प्लेटफार्म है जो की अच्छे अवसर प्रदान करते है , जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer आदि |

Also Read: Small 4 Business Idea: 10000 का निवेश और हर महीने होगी लाखों की कमाई

कुछ टॉप पेड freelance skill जो काफी ज्यादा डिमांडिंग है |

Data Analytics

Mobile App Development

Virtual Reality

Video Production

Product Management

Blogging

blogging online business

earn money online, के लिए internet एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, और blogging के जरिये online money earning आसान तरीका है |

एक blogger अपने ब्लॉग्गिंग से लाखों online money earning कर सकते है | यह डिपेंड करता है उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक कितना आता है |

ब्लॉग्गिंग के लिए आपको थोड़ा बहुत SEO, कंटेंट राइटिंग और कंटेंट मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए | जिस चीज में आपकी इंटरेस्ट है उस टॉपिक के बारे में आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है | किसी स्पेकोफिक टॉपिक पर blogging स्टार्ट करने पर आपका एक स्पेसिफिक टारगेट रीडर होगा |

आपको बहुत सारे फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म मिल जायेगा, जैसे WordPress, Wix, Squarespace आदि | किसी भी ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को स्टार्ट करने से पहले इनके बारे में थोड़ी जानकारी हासिल करलें ताकि इस्तेमाल करने में आसानी हो |

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले आपको domain name और hosting सर्विस चाहिए होगी | आप अपने हिसाब से टेम्पलेट डिजाइन सेट कर सकते है | बेहतर यूजर फ्रेंडली बना सकते है |

eBooks

ebooks online make money business

पिछले कुछ सालों में eBooks एक बेस्ट online money making सोर्स बना हुआ है | बहुत सारे लेखक eBooks की एक सफल बिज़नेस रन कर रहें है | लेखक अपने eBooks की सीधे online वेबसाइट के जरिये अपने रीडर को सेल करते है |

इस प्रोसेस से लेखक लोकल पुब्लिसार को एलिमिनेट करके ज्यादा प्रॉफिट कर करेह है | अगर पुब्लिसार शामिल भी होता है तो लेखक को अच्छा खासा royalty मिलता है | इसके अलावा लेखक अपने कंटेंट के जरिये affiliate marketing और promotion करके भी online money earning करते है |

eBooks को ज्यादा पॉपुलर होने के लिए Quality of the content, Size of the target market, Marketing strategy बहुत अहम् रोल प्ले करती है |