September Bank Holiday List: जानें इस महीने किन-किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

September Bank Holiday List: किसी भी परेशानी से बचने के लिए लोग पहले से योजना बनकर चलते हैं। खासकर जब कोई पैसे से जुड़ा कामकाज हो तो लोग योजना के अनुसार ही काम करते हैं जिससे काम निर्धारित समय और प्लान के मुताबिक हो जाए। ऐसे में आप भी अगर बैंक जाकर कुछ काम निपटाना चाहते हैं तो पहले से यह जरूर ज्ञात होना जरूरी है कि उस दिन बैंक खुला हैं कि नहीं।

RBI की तरफ से सितंबर 2020 में बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट के मुताबिक, सितंबर महीने में कुछ ज्यादा अवकाश नहीं है। चलिए जान लेते हैं सितंबर महीने के बैंक अवकाश  के बारे में। सितंबर महीने के प्रत्येक रविवार बैंक अवकाश के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार सार्वजनिक बैंक अवकाश रहेगा। साल 2015 में RBI ने महीने के दूसरे और चौथे शनिवार अवकाश वाली घोषणा की थी।

सितंबर के महीने में कुछ राज्यों में क्षेत्रीय उत्सव भी हैं। इन उत्सवों पर देश के कुछ राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा। आपको बता दें की क्षेत्रीय अवकाश के बारे में राज्य सरकार निर्णय करती है। सबसे पहले 2 सितंबर को गंगटोक कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बुधवार को श्री नारायण गुरु जयंती के चलते बैंक अवकाश था। इसके बाद महीने के पहले रविवार 6 सितंबर को सार्वजनिक बैंक अवकाश रहेगा। 12 तारीख सितंबर महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण सार्वजनिक बैंक अवकाश रहेगा। फिर 13 सितंबर रविवार के चलते सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर गुरुवार महालय अमावस्या के कारण कोलकाता, अगरतला, और बैंगलुरु में बैंक अवकाश रहेगा। उसके बाद 20 सितंबर रविवार के चलते सार्वजनिक बैंक अवकाश रहेगा। फिर 21 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण बैंक अवकाश रहेगा। इसके बाद 26 सितंबर महीने के चौथे शनिवार और 27 सितंबर रविवार होने के कारण सार्वजनिक बैंक अवकाश रहेगा। इन दिनों बैंक के सभी कामकाज बंद रहेंगे।