भारत में पैसे बढ़ाने के लिए लोग अपने-अपने तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कोई बिजनेस में इन्वेस्ट करता है तो कोई सेविंग्स में करता है। वहीं, कुछ लोग कोई फिक्स डिपॉजिट करते हैं। लकिन इन सबके बीच भारत सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस यानी की डाक घर की भी बहुत सारी छोटी सेविंग स्किम हैं जिसमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। डाक घर में निवेश करने से दो फायदे हैं। पहला, पैसे डूबने का चांस नहीं होता है। दूसरा, सेक्शन अमाउंट पर 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। सरकार हर नीन महीने में इन स्कीमों ब्याज दरों संशोधन करती है।
KVP किसान विकास पत्र:
लोग डाक घर के किसान विकास पत्र KVP सेविंग स्किम पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। फिलहाल KVP पर सालाना 6.9 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है। KVP एक तरह का प्रमाण पत्र होता है। इस स्किम में हर तीसरे महीने में नई ब्याज दर तय की जाती है। समय-समय पर सरकार द्वारा ब्याज दरों संशोधन करती है। इस स्किम में निवेशक सबसे कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम राशि के लिए कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
SSY सुकन्या समृद्धि योजना:
सुकन्या समृद्धि योजना योजना को प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पेश किया गया था। सुकन्या समृद्धि योजना केवल बेटियों के लिए है। इस योजना में आप केवल 10 साल के उम्र तक बच्ची का ही खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में कम से काम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं। जमा की गई राशि पर 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलती है। मात्र 100 रुपये से इस स्किम को खोला जा सकता है। पहले इस योजना में PPF अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलता था। इस योजना में पहले 8.4 फीसद का सालाना ब्याज दर मिलता था जिसको अब घटाकर सालाना 7.6 फीसदी ब्याज दर कर दिया गया है।
डाक घर बचत खाता:
डाक घर में आप बचत खाता खोल सकते हैं। इसमें आप सबसे काम 20 रुपये से यह खाता खोल सकते हैं और सबसे अधिक रकम की कोई लिमिट नहीं है। अगर आपको इस खाते में कोई चेक बुक नहीं चाहिए तो आपको सबसे कम 50 रुपये का बैलेंस रखना होगा और अगर चेक बुक की सुविधा चाहिए तो अकाउंट में कम से कम 500 रुपये का बैलेंस रखना होगा। फिलहाल इस बचत खाते में सालाना 4 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है।