SBI ATM से पैसे विड्रॉ करते समय फेल हो गया है ट्रांजेक्शन, जानिए कितना लगता है शुल्क

 

भारतीय स्टेट बैंक ने 1 जुलाई 2020 से ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मेट्रो सिटी के ग्राहकों के लिए 8 बार ATM से लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, 8 से अधिक किसी भी लेनदेन के लिए ग्राहकों को शुल्क देना होगा।

इस नए नियम के तहत ग्राहक मुफ्त में ATM से 8 बार लेनदेन कर सकते हैं। इनमें 5 बार SBI के ATM और 3 बार किसी अन्य बैंक के ATM से लेनदेन करना शामिल है। गैर मेट्रो सिटी के ग्राहक फ्री में 10 बार ATM से लेनदेन कर सकते हैं जिसमें 5 लेनदेन SBI के ATM से और 5 लेनदेन अन्य किसी ATM से कर पाएंगे। इस नियम के तहत अगर खाते में बैलेन्स नहीं है और ATM ट्रांजेक्शन फेल हो जाती है तो ग्राहक को GST मिलाकर 20 रुपये से अधिक शुल्क देना होगा।

OTP के जरिए SBI ATM से नकद निकासी:

SBI के ATM से ग्राहक एक बार में 10,000 रुपये से अधिक राशि तरीके से निकल सकते हैं। यह सुविधा 1 जनवरी 2020 को लागू की गई थी। रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्राहक SBI के ATM से OTP की मदद से पैसे निकल सकते हैं। हाल फिलहाल में SBI ने अपने ग्राहकों को सुरक्षित लेनदेन के लिए कुछ तरीका बताए थे। इसके अलावा बैंक ने पैसे को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताए हैं।

कैसे अपना पैसा सुरक्षित रखें:

अपने ATM पिन नंबर को हमेशा याद रखें। इस पिन को कही लिखकर न रखें और ATM कार्ड पर तो कभी न लिखें।
अपने कार्ड को अपने निजी कामों में उपयोग करें। इसका पिन नंबर किसी भी अन्य व्यक्ति से साझा न करें। दोस्त या परिवार के लोगों से भी साझा न करें।
ATM या POS मशीन में कार्ड पिन नंबर डालते समय अपने दूसरे हाथ से ढककर पिन नंबर डालें जिससे साइड में खड़े व्यक्ति को आपका पिन नंबर दिखाई न दे।
किसी भी कॉल या टेक्स्ट मैसेज पर अपने निजी जानकारी और पिन साझा न करें।
ATM कार्ड के उपयोग के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति का सहारा ना लें।
ATM या POS से की गई लेनदेन की रसीद किसी अन्य व्यक्ति को न दें।
अपनी जन्म तिथि, फोन नंबर या खाता संख्या आदि में से ATM पिन का चयन न करें।
ATM में लेनदेन करने से पहले ATM के कीबोर्ड पर या फिर गुप्त कैमरा को तो नहीं लगा है, इसकी जांच कर लें।
आप अपना लेनदेन ज्यादा सुरक्षित करने के लिए OTP प्रणाली का चयन कर सकते हैं।