क्या आप जानते हैं (EPFO) यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से रिटायरमेंट लेने के पहले भी किसी जरुरी काम के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं। कोरोना महामारी के चलते देश में लोग आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में आप अपनी जरुरत के मुताबिक अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि EPF नियमों को पालन करके ही आप ऑनलाइन EPF क्लेम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे कैसे ऑनलाइन EPF क्लेम कर सकते हैं, इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
ऑनलाइन EPF क्लेम करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
- आपका (UAN) नंबर यानि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव होना जरुरी है।
- आपके UAN नंबर के साथ आधार नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके UAN नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जुड़ा होना चाहिए।
- जो मोबाइल नंबर चालू है वो आपके आधार कार्ड से लीक होना चाहिए क्योंकी OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएगा।
- आपका KYC डॉक्यूमेंट अपडेट होना चाहिए।
ऑनलाइन EPF क्लेम करने का प्रोसेस:
- EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड फिल कर लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस टैब के अंदर क्लेम (फ्रॉम -31, 19, 10C, और 10D) पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको UAN से लिंक किया हुआ बैंक अकाउंट नंबर फिल करना होगा। फिर वेरीफाई पर क्लिक करना होगा।
- बैंक अकाउंट डिटेल को कन्फर्म करने के बाद, EPFO के नियम और शर्तों को कन्फर्म करना होगा।
उसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा। - इसके बाद आपको लिस्ट में से एडवांस पैसे निकालने का कारण चुनना होगा। आपके सामने जो लिस्ट दी जाएगी वो
आपके EPF अकाउंट की एलिजिबिलिटी के हिसाब से ही आएगा। - इसके बाद आपको अपना पूरा पता भरना होगा और चेक बैंक पासबुक या चेक की स्कैन कॉपी भो अपलोड करनी होगी।
- आपको टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करके गेट आधार OTP पर क्लिक करना होगा।
- आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर OTP आएगा।
- निर्धारित स्थान पर OTP फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।