किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर होना बहुत जरूरी है। अब आप Paytm से घर बैठें एक मिनट में अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे और वो भी बिना किसी शुल्क के। इसके जरिए आप अपना एक्टिव क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट का क्रेडिट रिपोर्ट भी देख सकते है। आइए जानते हैं कि कैसे फ्री में Paytm पर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
Paytm पर सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका:
- सबसे पहले Paytm ऐप पर लॉगइन करें। फिर स्क्रीन पर दिए हुए मोर आइकन पर क्लिक करें।
- मोर आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करना होगा। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अगर आप Paytm के न्यू यूजर हैं तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा वेरिफिकेशन के लिए।
- पूछी गई जानकारी को फिल करने के बाद आपका सिबिल स्कोर आपके सामने होगा।
- यहां क्रेडिट स्कोर की जानकारी के अलावा कई अन्य जानकारी भी उपलब्ध होंगी।
क्या होता है सिबिल स्कोर:
सरल भाषा में यह कहा जा सकता है कि इससे आपके पहले लिए गए लोन की जानकारी मिलती है। यही कारण है अच्छा सिबिल स्कोर बैंक से लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बहुत जरूरी है। नियमित रूप से समय पर कर्ज चुकाने पर अच्छा क्रेडिट स्कोर बनता है। सिबिल स्कोर 300 से 900 अंक के बीच होता है। 750 अंक या उससे ज्यादा सिबिल स्कोर होने पर बैंक से लोन में आसानी होती है। आपका सिबिल स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के मुताबिक बनता है ।
कैसे हिसाब किया जाता है सिबिल स्कोर:
- 30 फीसद सिबिल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय पर लोन चुका रहे हैं या नहीं।
- 25 फीसद निर्भर करता है लोने का टाइप पर जैसे लोन सिक्योर्ड है या अनसिक्योर्ड ।
- 25 फीसद क्रेडिट एक्सपोजर पर निर्भर करता है।
- 20 फीसद निर्भर करता है लोने के इस्तेमाल पर।