बढ़ते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की डिमांड के चलते आजकल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी आम हो गया है। खासकर शहरी इलाके में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इन इलाकों में ग्राहक को बैंक आसानी से उनकी एलिजिबिलिटी के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड प्रदान कर देता है। अब लोग ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने लगे हैं जिसके चलते उसके ब्याज के तले दबते चले जाते हैं। ऐसे में ग्राहक ज्यादा ब्याज से मुक्ति पाने के चलते अपने क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करके बंद करा सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसे बंद कराने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
Credit Card बंद करने से पहले क्या करें:
बकाया राशि का भुगतान करें:
अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले उस क्रेडिट कार्ड पर बची हुई बकाया राशि का भुगतान करें उसके बाद ही उसको बंद करने का आवेदन दें। उस कार्ड की बकाया राशि को जांच लें और फॉर क्लोजिंग चार्ज के साथ कुल बकाया राशि का भुगतान करें। फिर आप ऑनलाइन, कार्ड को क्लोज करने का आवेदन दे सकते हैं।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो:
किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करते समय उस कार्ड का क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CRU) के बारे में जानकारी लेना बहुत जरुरी है। दरअसल, CUR को क्रेडिट कार्ड की टोटल लिमिट में से इस्तेमाल के औसतन खर्च पर गणना किया जाता है। उदहारण के तौर पर: अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख की लिमिट है और आप लगभग हर महीने 60,000 रुपये तक खर्च करते हैं तो आपका CUR 60% है। ज्यादा CUR आपके क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ सकता है। आमतौर पर आपका CUR 20-30 फीसदी के रेंज में होने चाहिए। तो अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले यह भी जरूर ध्यान में रखें।
रिवॉर्ड प्वाइंट्स:
अपना क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले उसमे मौजूद क्रेडिट या रिवार्ड प्वाइंट को इस्तेमाल जरूर कर लें। हर क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने ग्राहक को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के ऊपर कुछ रिवार्ड प्वाइंट देती है। इन रिवॉर्ड प्वाइंट को आप कैशबैक और डिस्काउंट कूपन के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अपना कार्ड बंद करने से पहले अपने रिवॉर्ड प्वाइंट का लाभ जरूर उठाएं।
फॉलो-अप लेते रहें:
जब भी आप ऑनलाइन कार्ड क्लोज करने के लिए आवेदन देते हैं तो आपको एक आवेदन नंबर मिलता है। कई बार बैंक कर्मचारी के पास अधिक काम का बोझ होने के चलते आवेदन को आगे प्रोसेस होने देरी होती है। ऐसे में आपको दी गई आवेदन नंबर के साथ आप समय-समय पर फॉलो-अप लेते रहे। कस्टमर केयर या बैंक जाकर यह पता करें की आपके द्वारा दिया गया क्रेडिट कार्ड क्लोज करने आवेदन पर आपका कार्ड बंद किया गया है की नहीं। कार्ड बंद होने के बाद बैंक के तरफ से कार्ड क्लोज का सर्टिफिकेट और कोई अतिरिक्त बकाया न होने का सर्टिफिकेट जरूर लें।