आजकल के इस दौर में पैसों से जुड़े कामकाज के लिए हर कोई बैंक पर निर्भर है। ऐसे में अगर बैंकों में छुट्टी हो तो लोगों के कामकाज पर असर जरूर पड़ता है। अगस्त के महीने में अलग-अलग उत्सव और कोई अन्य कारणों के चलते कुल 11 दिन अलग-अलग जोन के बैंक बंद रहेंगे जिसके जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। इस आर्टिकल में जिन छुट्टियों की बात हम करेंगे उनमें संडे और सेकेंड सैटर्डे (शनिवार) शामिल नहीं है। अगस्त में अपने बैंक के जुड़े कामकाज के लिए इस लिस्ट को देखकर ही बैंक जाएं।
अगस्त में निम्न तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक:
- 1 अगस्त 2020 बकरीद है और इस पर तिरुवनंतपुरम, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, एजल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, अगरतला, और अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे।
- 3 अगस्त 2020 को रक्षा बंधन है। इसके चलते जयपुर, कानपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, और देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
- 11 अगस्त 2020 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है और इस उपलक्ष्य में हैदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
- 12 अगस्त 2020 को जन्माष्टमी के अवसर पर चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, अहमदाबाद, भोपाल, श्रीनगर और अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे।
- 13 अगस्त 2020 को पेट्रियोट डे के लिए इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस है। इस अवसर पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।गुवाहाटी में 20 अगस्त 2020 को श्रीमंत संकरादेव तिथि के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- गंगटोक जोन में 21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 22 अगस्त 2020 को गणेश चतुर्थी है और इस मौके पर पणजी, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।
- श्रीनगर, जम्मू, रांची और तिरुवनंतपुरम में 29 अगस्त 2020 को कर्मा पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और गंगटोक में इंद्रयात्रा और तिरुओणम के अवसर पर 31 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।