अटल पेंशन योजना में हर रोज 7 रुपये जमाकर पा सकते हैं 5,000 रुपये महीना पेंशन, घर बैठे खोलें अकाउंट

Atal Pension Yojanaछ पेंशन प्लान एक ऐसा विकल्प है जो इंसान के बुढ़ापे में एक नियमित आय का बेहतर उपाय है। लोग अपनी रिटायरमेंट के बाद एक नियमित आय के लिए पेंशन प्लान का चयन कर सकते हैं। इससे बुढ़ापे में आर्थिक सहायता मिल जाती है वो भी बिना किसी से सहारा मांगे। अगर अभी तक आपने अपनी लिए कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आप रोजाना मात्र 7 रुपये निवेश कर हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन राशि पा सकते हैं।

कौन ले सकते हैं इस योजना का लाभ:

इस योजना के तहत इंसान को 60 साल के बाद हर महीने 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक पेंशन मिलती है। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक के इंसान निवेश कर सकते हैं। जो व्यक्ति इस योजना में निवेश करेंगे उनको 20 साल तक पैसे जमा करना होगा। इस योजना में निवेश करने के लिए बचत खाता, आधार कार्ड और एक एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

इस योजना में कैसे जमा किया जाता है पैसे:

इस योजना के तहत निवेशक प्रति महीने, हर 3 महीने में या हर 6 महीने में अपने पेंशन खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। इसमें आपके बचत खाते से सही समय पर निर्धारित राशि अपने आप कटकर आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

कैसे तय होता है कि आपको कितनी राशि जमा करनी है:

आपके बचत खाते से तय समय पर कितनी राशि कटेगी यानी कितनी राशि पेंशन खाते में जमा होगी, यह तय होगा कि आप रिटायरमेन्ट के बाद कितने रुपये महीना पेंशन चाहते हैं। 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक कि मासिक पेंशन पाने के लिए, निवेशक को प्रति महीना 42 रुपये से 210 रुपये तक जमा करना होगा। यह राशि 18 साल के निवेशक के लिए है। 40 साल के निवेशक के लिए प्रति महीना 291 रुपये से लेकर 1454 रुपये तक जमा करना होगा। इस योजना में निवेशक जितना ज्यादा जमा करेंगे उनको पेंशन राशि भी उतनी ज्यादा मिलेगी। इस योजना में निवेश करने पर 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट का लाभ ले सकते हैं।

  • अगर आपका बचत खाता SBI में है तो आप लॉगइन करके ऑनलाइन ही अटल पेंशन खाता खोल सकते हैं।
  • अन्यथा किसी भी बैंक में जाकर अटल पेंशन खाता खुलवा सकते हैं।
  • अटल पेंशन योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की कॉपी भी बैंक में जमा करनी होगी।
  • आपकी एप्लिकेशन एप्रूवड होने के बाद ही आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा।
  • उसके बाद आपके उम्र के आधार पर आपके हर महीने पेंशन खाते पर जमा करने की राशि तय होगी।

9 मई 2015 को केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना की शुरुआत हुई थी। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा इस योजना को संचालित किया जाता है। 70 लाख लोग पिछले फाइनेंशियलश ईयर में इस योजना से जुड़े थे। 9 मई 2020 तक इस योजना में 2.23 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।