बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार आज 98 साल के हो गए हैं. हर साल बेहद धूमधाम के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले दिलीप कुमार इस बार अपने बर्थडे पर कोई जश्न या प्रोग्राम नहीं कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में दिलीप कुमार के दो भाइयों का इंतकाल हुआ है इस वजह से परिवार काफी गमगीन हैं और किसी तरह का जश्न मनाना नहीं चाहता है.
जन्मदिन पर नहीं मनाया जा रहा कोई जश्न
वहीं दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने बताया कि सेलिब्रेशन को लेकर कोई प्लान नहीं है. वह कहती हैं कि, ‘हम अभी भी अहसान भाई और असलाम भाई के जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं. साहेब (दिलीप कुमार) कभी भी अपने जन्मदिन के लिए कुछ भी प्लान नहीं करते हैं. यह दिन उन्हें केवल तब याद आता है जब दोस्तों और शुभचिंतकों द्वारा भेजे गए फूलों को वह ड्राइंगरूम में देखते हैं.
इससे पहले सायरा बानो ने इस सप्ताह ही दिलीप कुमार की हेल्थ अपडेट भी दी थी. उन्होंने कहा था कि दिलीप कुमार काफी कमजोर हो गए हैं लेकिन हालत में सुधार है. उन्होंने कहा था, ‘ आज का दिन काफी रोचक था लेकिन उनके लिए नहीं. वह सभी के प्यार और सराहना से इंप्रेस हुए हैं. वह किसी भी अवार्ड की तुलना में अपने फैंस के प्यार से ज्यादा गदगद हो उठते हैं.’
सायरा बानो ने यह भी कहा कि इससे पहले हम दिलीप साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाते थे. उनके सभी फैंस घर पर आते थे और उनके मिलते थे. यह दिलीप साहब के लिए थोड़ा परेशान करने वाला भी होता था. बावजूद इसके वह सभी से मिलते थे और कोशिश करते थे कि सभी को अच्छा खाना खाने को मिले.
Which #DilipKumar movies have you watched in 2020.
Reply below. -FF pic.twitter.com/AUUEl2ITUV— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 11, 2020
हिंदी सिनेमा की अजीमों शान शख्सियत हैं दिलीप कुमार
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है. हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत उन्हें काफी कामयाबी मिली. 1944 में फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले दिलीप कुमार कई दशकों तक हिंदी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर छाए रहे. उनके नाम देवदास, अंदाज, नया दौर, यहूदी, मधुमति, मुगले आजम, गंगा जमुना, गोपी जैसी कई बेहतरीन फिल्म दर्ज हैं. साल 1966 में उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी. फिल्मों में काबिलेतारीफ योगदान देने के लिए भारत सरकार ने दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया है. दिलीप कुमार के नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने का भी रिकॉर्ड रहा है.