सरकार ने आज सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है| अब जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में रोनित रॉय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया गाइडलाइंस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| हालांकि प्रतिक्रिया से ज्यादा उन्होंने इसपर कई प्रश्न खड़े किए हैं|
रोनित राय से जब पूछा गया कि सरकार ने आज ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसे नहीं मानने पर सरकार कारवाई कर सकती है| इसपर रोनित राय ने कहा, ‘मैं कुछ भी टिप्पणी करने से पहले यह देखूंगा कि इसमें कानूनी वजन कितना है| मैंने अभी तक इसे पढ़ा नहीं है| इसे पहले पढ़ना होगा| इसके बाद यह देखना पड़ेगा कि हम कितना इस कानून के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाएंगे|’
जब रोनित से ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया को लेकरउनका निजी मत पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत मत के बजाए मेरे कई प्रश्न है| जैसे कि आप नियंत्रण कैसे रखेंगे? नियंत्रण कौन रखेगा और कैसे रखेगा क्योंकि इससे वर्ल्ड वाइड वेब कहा जाता है| मतलब यह पूरी दुनिया में है| आप इंडिया में रोक लगाएंगे या स्क्रिप्ट लेवल पर रोक लगाएंगे? एक हजार से ज्यादा स्क्रिप्ट्स जो लिखी जा चुकी है, इन्हें कौन पढ़ेगा और अगर सेंसरशिप लगाएंगे और इंडिया में बन रहे शो पर लगाएंगे तो बाहर के नेटवर्क जैसे नेटफ्लिक्स शो के निर्माता पर कैसे लगाएंगे? उनकी स्क्रिप्ट कैसे पढ़ेंगे? इन्हें आप बैन करेंगे या किस तरह की मूवी पर बैन लगाना चाहेंगे?’
रोनित ने आगे कहा, ‘फॉरेन चैनल इंडिया में आ रहे हैं तो क्या आप उन्हें आने से रोकेंगे? पहले यह बातें क्लियर होनी चाहिए| सेंसरशिप एक रिस्पांसिबल चीज है| अभी सेंसरशिप पर कोई गाइडलाइन नहीं है, जो शो बन गए हैं या जो लोगों ने शो देख लिए हैं| उनपर भी सेंसर होगी या सिर्फ नए शो पर यह लागू होगा| मुझे लगता है पहले लोग अपना इसपर अपना मन बना ले।’