Rihanna ने पूछा- Farmer Protest पर बात क्यों नहीं कर रहे? Kangana Ranaut बोलीं- ‘क्योंकि वो आतंकवादी हैं’

Rihanna Tweet On Farmer Protest: इन दिनों देश में किसान आंदोलन चल रहा है। कई किसान संगठन केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। हाल ही में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा भी हुई। इसी के लिए ऐहतियातन तौर पर दिल्ली और उससे जुड़ी सीमा वाले राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। हरियाणा, UP के कई जिलों और दिल्ली से जुड़ी तीनों सीमाओं पर पर इंटरनेट भी बंद कर दिया गया।

देश में तो किसानों को समर्थन मिल ही रह है। अब विदेशों से भी किसानों में समर्थन में सेलेब्स सामने आ रहे हैं। मशहूर सिंगर और परफॉर्मर रिहाना (Rihanna) ने भी किसानों के समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया है। रिहाना ने एक न्यूज का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ देखिए रिहाना का ट्वीट…

रिहाना ने सवाल उठाया कि भारत की राजधानी में इंटरनेट बंद कर दिया गया। कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा। हालांकि इंडियन ट्विटर यूजर्स को रिहाना का ट्वीट पंसद नहीं आया। भारतीय यूजर्स ने रिहाना को खुद के देश पर ध्यान देने के लिए कहा। लोगों ने उन्हें बिना मामले को समझे ही बयान देने के लिए भी ट्रोल किया। अब जब सरकार की बात हो और कंगना का नाम नहीं आए, ऐसा कैसे हो सकता है?

रिहाना के इस ट्वीट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी पलटवार कर दिया। रिहाना का जवाब देते हुए कंगना ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी बता दिया। कंगना ने लिखा, ‘कोई इनके बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं। ये आतंकवादी हैं जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर उसे अपनी अमेरिका जैसी कॉलोनी बना ले। बैठ जा बेवकूफ, हम तुम जैसों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।’ देखिए कंगना के ट्वीट

source

%d bloggers like this: