Luck By Chance: यूं ऑफर हुआ था मिलिंद सोमन को पहला मॉडलिंग असाइनमेंट, एक घंटे के लिए ऑफर हुई थी इतनी बड़ी रकम

मॉडलिंग की दुनिया में मिलिंद सोमन (Milind Soman) एक बड़ा नाम हैं. फिलहाल वो 60 साल के हो चुके हैं लेकिन मजाल है जो कोई उन्हें साठ का कह दे. उनकी कद काठी से लेकर फिटनेस तक आज भी उन्हें 35-40 साल तक के शख्स के तौर पर पेश करती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो अक्सर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं अब उनकी एक और तस्वीर सामने आई है जो उनके पहले मॉडलिंग असाइनमेंट की है. 

1989 में मिला था पहला ऑफर

मिलिंद सोमन बताते हैं कि उन्हे 1989 में पहला मॉडलिंग असाइनमेंट ऑफर हुआ जिसके लिए उन्होंने साफ साफ इंकार ही कर दिया था. इसका कारण ये था कि वो जानते ही नहीं थे मॉडलिंग भी एक बड़ा प्रोफेशन है. अब मिलिंद सोमन ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर उन पुरानी यादों को फिर से ज़िंदा कर दिया है. और अपने फैंस को 90 का दशक फिर से याद दिला दिया है. 

Luck By Chance मिला था ऑफर

ये बात शायद बहुत ही कम लोग अब तक जानते थे कि मिलिंद सोमन की एंट्री मॉडलिंग की दुनिया में आखिर हुई कैसे? अब खुद मिलिंद ने ही इसका खुलासा कर दिया है. उनकी मॉडलिंग में एंट्री किस्मत से हुई. किसी शख्स ने उन्हें कहीं पर देखा था और फिर उनसे कुछ तस्वीरे खिंचवाने के लिए कहा. वहीं जब मिलिंद ने ये सब सुना तो उन्होंने ये करने से साफ इंकार कर दिया था. लेकिन जब उन्हें ऐसा करने के लिए ऑफर होने वाली रकम के बारे में पता चला तो वो इंकार न कर सके.

1 घंटे के मिले थे इतने रुपए 

Luck By Chance: यूं ऑफर हुआ था मिलिंद सोमन को पहला मॉडलिंग असाइनमेंट, एक घंटे के लिए ऑफर हुई थी इतनी बड़ी रकम

इस एक घंटे के मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मिलिंद सोमन को 50 हज़ार की बड़ी रकम ऑफर हुई थी. जो 90 के दशक में आज से भी ज्यादा मायने रखती थी. जैसे ही मिलिंद ने फीस सुनी तो उन्होंने हां भरने में जरा भी देर नहीं लगाई.  वहीं भले ही पहले असाइनमेंट के दौरान मिलिंद खूब शर्मीले रहे हों लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और वो सुपर मॉडल बने. कई ऐड, वीडियो एल्बम के अलावा उन्होंने फिल्में भी कीं. उनकी पहली एल्बम सिंगर अलिशा चिनॉय के साथ थी जिसका टाइटल था मेड इन इंडिया. इसके अलावा वो एक न्यूड ऐड को करने के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे. हालांकि भारी विवाद के बाद इस ऐड को प्रसारित नहीं किया गया था.  

Source link