अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के गुरुवार के एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट विजय पाल सिंह हॉटसीट पर बैठते हैं. मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले विजय पाल सिंह कोरियर बॉय की नौकरी करते हैं और आठ हजार रुपये महीना तनख्वाह पाते हैं. वह पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं. विजय पाल का एक और सपना है कि उनकी शादी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से हो. वह कियारा की एक तस्वीर भी दिखाते हैं जिसे वह शो में अपने साथ लेकर आए हैं. अमिताभ बच्चन के पूछने पर विजय पाल कियारा को अपना ‘लकी मैस्कॉट’ बताते हैं
1 करोड़ के सवाल पर अटक गए विजयपाल
बुधवार के एपिसोड में विजयपाल सिंह सभी सवालों का जवाब देकर 25 लाख जीत जाते हैं. लेकिन हूटर बज जाने की वजह से वह रोलओवर कंटेस्टेंट बन जाते हैं. गुरुवार के एपिसोड में 50 लाख जीतने के बाद विजय पाल सिंह एक करोड़ के सवाल पर पहुंचते हैं. 1 करोड़ के सवाल पर विजय काफी सोचते-विचारते हैं लेकिन उन्हें सवाल का सही जवाब पता नहीं होता है. ऐसे में इतना आगे पहुंचने के बाद वह कोई रिस्क लेना मुनासिब नहीं समझते है और गेम से क्विट कर देते हैं. विजय पाल 50 लाख रुपये की धनराशि जीत कर घर लौट जाते हैं.लेकिन क्या आप गुरुवार के शो में 1 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब जानते हैं?
क्या था 1 करोड़ का सवाल
शोभाराम कुमावत राजस्थान राज्य के गठन के एक चरण में आने वाले किस संक्षिप्त कालीन संघ के एकमात्र मुख्यमंत्री बने?
(ए) वृहद् राजस्थान
(बी) राजस्थान संघ
(सी) मत्सय संघ
(डी) संयुक्त राजस्थान संघ
काफी अच्छा गेम खेल रहे मध्य प्रदेश के विजय पाल सिंह की इस 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचने तक सभी लाइलाइनें खत्म हो चुकी होती हैं. ऐसे में सवाल का सही जवाब नहीं पता होने पर उन्होंने चांस नहीं लिया और गेम क्विट कर दिया. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन उन्हें सवाल के किसी एक ऑप्शन को गेस करने के लिए कहते हैं और वह ऑप्शन ए को चुनते हैं. लेकिन ये सही जवाब नहीं होता है. इसके बाद अमिताभ बच्चन बताते हैं कि सवाल का सही उत्तर ऑप्शन सी यानी मत्सय संघ है. अमिताभ बच्चन इस दौरान विजय पाल सिंह के खेल से काफी प्रभावित नजर आते हैं और वह उनके खेल की तारीफ भी करते हैं.