Drugs Case: अर्जुन रामपाल दोबारा पूछताछ के लिए पहुंचे एनसीबी ऑफिस

Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल आज एनसीबी के कार्यालय पहुंचे. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले के संदर्भ में पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को एनसीबी में दोबारा बुलाया था. 16 दिसम्बर को एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन करते हुए अर्जुन रामपाल ने 22 दिसंबर तक समय की मांग की थी और ये कहा कि वो जांच में सहयोग देने एनसीबी के कार्यालय आएंगे. एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने एपीबी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि आज वो एनसीबी के ऑफिस पहुचे हैं.

आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले एनसीबी ने उनसे 13 नवंबर को पूछताछ की थी तब एनसीबी ऑफिस से निकलने के बाद अर्जुन रामपाल कहा था,” किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा का कत्ल करना गलत है. मेरा ड्रग्स से कोई लेना देना नही है. मगर इस केस को लेकर एनसीबी जो काम कर रही है वो सही है. जिन मामलों की जांच एनसीबी कर रही है, एनसीबी को भी इस पर यकीन हो गया है कि मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है”

इससे पहले एनसीबी ने रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से लगातार दो दिन तकरीबन लगभग 6-6 घंटों तक पूछताछ की थी. एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल गीयर्ड को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि 9 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले, एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को जुहू में उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था.

इससे पहले अर्जुन रामपाल की महिला मित्र गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस के अपार्टमेंट में ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. पिछले महीने, एनसीबी ने अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एक ड्रग्स मामले में पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया था.

Source link