अक्षय कुमार को लेकर अभिषेक बच्चन और फिल्म ड्रिस्टिब्यूटर में ट्विटर पर हुई बहस, जानिए पूरा मामला

ड्रिस्टिब्यूटर अक्षय राठी ने एक ट्वीट किया, जिसपर एक्टर अभिषेक बच्चन की प्रतिक्रिया दी. इस ट्वीट और प्रतिक्रिया के चलते बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार बहस का मुद्दा बन गए. अक्षय राठी ने इस ट्वीट में अक्षय कुमार फिल्म करने की स्पीड पर था. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार हर साल कई सारी फिल्में करते हैं और इसके साथ ही उन्होंने कई एक्टर्स को भी सजेशन दिया कि उन्हें कुछ ऐसा ही अच्छा प्लान करना चाहिए.

अभिषेक बच्चन ने अक्षय राठी के इस ट्वीट पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि किसी के साथ तुलना करना अनुचित और हर किसी की काम करने का अपना तरीका होता है. इस रिएक्शन के साथ ही अभिषेक बच्चन और अक्षय राठी के बीच बहस होना शुरू हो गई. जिस पर अन्य यूजर ने भी रिएक्शन दिया.

एक्टर्स को सीखने की जरूरत

अक्षय राठी ने ट्वीट में लिखा,”कमाल है कि कैसे अक्षय कुमार एक पूरी फिल्म की शूटिंग खत्म करते हैं जोकि अन्य सेलेब्स ये स्किल सीखने की जरूरत है, कि कैसे वह एक छोटे या बड़े सीन को शूट करते हैं! और उनकी फिल्म बड़ी हिट बन जाती है! अन्य अभिनेताओं को भी अपनी ‘योजना’ बेहतर बनाने की जरूरत है!”

यहां देखिए अक्षय राठी का ट्वीट-

अक्षय राठी ने ट्वीट में लिखा,”कमाल है कि कैसे अक्षय कुमार एक पूरी फिल्म की शूटिंग खत्म करते हैं जोकि अन्य सेलेब्स ये स्किल सीखने की जरूरत है, कि कैसे वह एक छोटे या बड़े सीन को शूट करते हैं! और उनकी फिल्म बड़ी हिट बन जाती है! अन्य अभिनेताओं को भी अपनी ‘योजना’ बेहतर बनाने की जरूरत है!”

यहां देखिए अभिषेक बच्चन का रिएक्शन-

इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने रिएक्शन दिया,”ये उचित नहीं है! सबका अपना हिसाब होता है. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग उद्देश्य होता है. और उसका काम करने का अलग तरीका होता है.” अभिषेक इस रिएक्शन पर अक्षय राठी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा,”सामान्य परिस्थितियों में यह ठीक है. लेकिन अब बहुत सारे काम के जरिए पूरे इकोसिस्टम को रिवाइव करना का एकमात्र रास्ता है. लेकिन ये सब हमारे टॉप एक्टर्स और फिल्ममेकर्स कर सकते हैं. अगर कुछ नहीं कर सकते हैं, तो लोगों को उम्मीदें दे दो. “

यहां पढ़िए पूरी बहस-

अक्षय कुमार को लेकर अभिषेक बच्चन और फिल्म ड्रिस्टिब्यूटर में ट्विटर पर हुई बहस, जानिए पूरा मामला

Source link