Vitara Brezza पेट्रोल मॉडल हुई लांच जाने कीमत और डिटेल

इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपनी Brezza का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था। अब मारुति सुजुकी ने कॉम्पेक्ट SUV Vitara Brezza फेसलिफ्ट मॉडल को भारत मे लॉन्च कर दिया है। मारुति ने इस फेसलिफ्ट मॉडल में बहुत कुछ बदलाव किया है और इसे पहले के मुकाबले बेहतर बनाया है। दरअसल, भारत सरकार के आदेश के अनुसार, 1 अप्रैल 2020 से BS6 स्टैंडर्ड वाली गाड़ी की ही बिक्री की जाएगी। इसी के चलते कंपनी अब डीजल वाली Brezza नहीं बनाएगी। मारुति की विटारा Brezza ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। इसके चलते ही लोग को Brezza फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार कर रहे थे। पूरे भारत में कंपनी लगभग हर महीने Brezza की 12000 यूनिट सेल करती है। नई Brezza को मार्केट में उपलब्ध टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 300, इको स्पोर्ट से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

पावर:

नई Brezza फेसलिफ्ट की पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 103 bhp पावर और 138 nm टार्क जेनेरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी ने बताया है कि ऑटोमेटिक मॉडल 18.76 किमी प्रति लीटर में आता है। वहीं, मैन्युअल टांसमिशन वेरिएंट 17 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है।

फीचर:

नई Breeza के फीचर्स की बात करे तो इसके इंटीरियर में 7 इंच स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमें लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉयस रिकॉग्निशन आदि फीचर दिया गया है। यह सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है।

लुक:

नई Brezza के लुक की बात करे तो फ्रंट ग्रिल को नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें नए LED DRL हेडलैम्पस दिए गए हैं। इसमें फॉग लैंप के साथ बम्पर को भी नया लुक दिया गया है। साथ ही ड्यूल टोन डायमंद कट एलॉय व्हील दिया गया है।

कीमत:

कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। ग्राहक 11 हजार रुपये देकर नजदीकी मारुति सुजुकी डीलर पर प्री-बुकिंग करा सकते हैं। मारुति सुजुकी ने हमेशा से मार्केट कॉम्पिटिशन के हिसाब से ही कीमत तय की है। नई Brezza फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट 11.40 लाख तक है।