Upcoming Electric Cars: भारत में आनेवाली है 15 लाख के अंदर इलेक्ट्रिक कार

अगर आप भी पेट्रोल डीजल जैसे पारम्परिक ईंधन वाली कार को छोड़कर कोई इलेक्ट्रिक कार की विकल्प को ढूंढ रहे है तो इस लेख में हम आपको भारत में Upcoming Electric Car के बारे में बताने जा रहे है जो की आपके बजट में आ सकती है |

2021 भारत में लांच हुए यह Best Electric Scooter: Ola S1, Simple One देखे बाकि लिस्ट

Car Vacuum Cleaner – AYSIS Portable & Corded High Power for Car Cleaning Car Accessories Buy Now

Toyota Hyryder

जैसा की हमने देखा है मारुती और टोयोटा ने साझा करके Toyota Glanza को मार्किट में लांच किया था | आनेवाले समय में मारुती इलेक्ट्रिक कार लॉच करेगी | टोयोटा ला सकती नई हैचबैक इलेक्ट्रिक कार | Toyota Hyryder जो की Wagon R के बेस पर हो सकती है, लेकिन इसकी डिज़ाइन और लुक अलग होगी साथ ही इसकी ड्राइविंग रेंज भी अच्छी होगी | सायेद यह अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है |

Tata Altroz EV

टाटा मोटर की तरफ से दो इलेक्ट्रिक कार बाजार में लांच होचुकी है Tigor EV और Nexon EV दोनों को ही मार्किट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है | टाटा आनेवाले समय में एक और इलेक्ट्रिक कार Altroz EV लांच करने वाली है | जिसकी कीमत Tigor EV से ज्यादा होगी और Nexon EV के आसपास होगी |

MG EV SUV

MG मोटर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने वाली है जिसका नाम अभी रिवील नहीं हुआ है | इस इलेक्ट्रिक कार को भारत के मार्किट के मुताबिक डिज़ाइन कीया जाएगा | इसकी कीमत कम अनुमान किया जा रहा है जो की Nexon EV से कम हो सकती है, लगभग 10 लाख हो सकती है | उम्मीद करते है की अच्छी बैटरी रेंज के साथ आएगी |

Hyundai EV SUV

Hyundai का यह पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा, जबकि हुंडई बहुत लेट इलेक्ट्रिक कार ला रही है | एक कार SUV आकर में होगी, इसकी रेंज दूसरे इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा होगी | खबर के मुताबिक नई hyundai EV E – GMP प्लेटफार्म बेस पर तैयार किया जाएगा, Hyundai के पास ग्लोबल EV प्लेटफार्म है |

GWM Ora R1

ह अभी तक क्लियर नहीं है की GMW भारत में आएगी की नहीं लेकिन 2020 के ऑटो एक्सपो में इसको पेश किया गया था | यह एक छोटी कार ब्रांड है और दुनिया की किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता है | इनकी ड्राइविंग रेंज 400 किमी तक है |