TVS कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटी TVS Jupiter 110CC BS6 की कीमत में इजाफा किया है। Jupiter के सारे वेरिएंट में 1,040 रुपये का बढ़ोतरी की गई है। अब इनकी एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार हो गई है: TVS Jupiter की एक्स शोरूम कीमत 63,102 रुपये, TVS Jupiter ZX की एक्स शोरूम कीमत 65,102 रुपये और TVS Jupiter classic की एक्स शोरूम कीमत 69,602 रुपये है। वहीं, जून के महीने में ही TVS Jupiter की कीमत 651 रुपये बढ़ाई गई थी।
TVS Jupiter का इंजन:
TVS Jupiter में 110CC BS6 सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.4bhp @ 7,000rpm पावर और 8.4 Nm @ 5,500rpm तक जेनरेट करता है। इस स्कूटी में CVT गियर बॉक्स दिया गया है। यह स्कूटी TVS पेटेंटेड एकनॉमेटेर (Econometer) तकनीक के साथ आता है जिसमें दो विकल्प उपलब्ध हैं एक ECO मोड और दूसरा पावर मोड। कंपनी के मुताबिक, ECO मोड में स्कूटी बेहतर माइलेज देती है।
TVS Jupiter का फीचर:
TVS Jupiter में फीचर की बात करें तो पहले की तुलना में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस स्कूटी में LED हेड लैंप और LED टेल लैंप दिया गया है। अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 क्षमता वाला ग्लोव बॉक्स, फ्यूल फिल करने के लिए बाहर ही ऑप्शन दिया गया है। इसका मतलब फ्यूल फिल करने के लिए सीट खोलने की जरुरत नहीं होगी और सीट के नीचे 21 बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा TVS Jupiter ZX और क्लासिक वेरिएंट में USB चार्जर दिया गया है। क्लासिक वेरिएंट में विंडशील्ड दी गई है।
TVS कंपनी ने Jupiter की कीमत में इजाफा तो किया ही है साथ ही TVS Apache RR 310 BS6 की कीमत में भी 5,000 रुपये बढ़ाए हैं। जबकी TVS Apache RR 310 BS6 मॉडल BS4 मॉडल की तुलना में 16,000 रुपये महंगी है। कीमत बढ़ने बाद Apache RR 310 BS6 की एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपये हो गई है।