जैसे जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमत में इज़ाफ़ा होरहा है ऑटो मार्किट में भी परावर्तन देखने को मिल रहा है | और लोग भी धीरे धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ी के तरफ अपना रुझान दिखा रहें है | मार्केट की इसी तरह के रुझान देखते हुए बाजार में उपलब्ध सभी बड़ी ऑटो मेकर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रहें है | ऐसे में नार्मल कार से लेकर लुग्जरी कार तक के इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में आने लगे है | आनेवाले कुछ समय में सरकार और ऑटो इंडस्ट्री भारत में पारम्परिक ईंधन से चलने वाली गाडिओं को 30 से 40 प्रतिशत तक कम कर देंगे जो की पर्यावरण के काफी अनुकूल होगा | यहां हम बात कर रहें है कुछ आने वाली इलेक्ट्रिक कार की जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये के अंदर होगी |
November 2021 Upcoming cars in India नई Celerio Tiago CNG देखे लिस्ट
Upcoming electric cars under ₹15 lakh
- Tata Tiago EV
- Tata Altroz EV
- Mahindra eKUV100
- Mahindra eXUV300
सरकार सभी वाहन बनाने वाली कंपनी को flex-fuel engines इंजन बनाने को कहेगी : गडकरी
Tata Tiago EV Electric Vehicle
Tata motors भारत में इलेक्ट्रिक कार की पोर्टफोलियो में लगातार बिस्तार कर रहें है | बहुत जल्द टाटा की हैच बैक इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च होने वाली है | लुक वाइज यह Tata Tiago की पेट्रोल मॉडल जैसा ही होगा | इसके इलेक्ट्रिक स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है | बहार की डिज़ाइन, ग्राफिक्स, ग्रिल और चार्जिंग पॉइंट में बदलाव मिलने की उम्मीद है | Tata Tiago EV कमपनी की Ziptron टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगी जो की अपनी व्यक्तिगत कार के लिए इस्तेमाल करती है | Tata Tiago EV की आनुमानिक लॉन्चिंग कीमत 6.5 लाख रुपये हो सकती है |
Tata Motors EV इंडस्ट्री में पकड़ को मजबूत करते हुए 10 नई लॉन्ग रेंज वाली electric car लॉन्च करेगी
Tata Altroz EV
यह बात भी किसी से छूपि नहीं की टाटा मोटर बाकि इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है इस लिस्ट में Tata Altroz EV भी शामिल है | हलाकि कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल के बारे में अभी कुछ बताया नहीं है | एक अनुमान के मुताबिक यह मॉडल पर भी टाटा की Ziptron powertrain तकनीक का इस्तेमाल करेगी | कंपनी ने पहले यह जरूर साझा किया था इसकी ड्राइविंग रेंज 250 किमी से 300 किमी तक होगी एक बार फुल चार्ज पर | मार्किट अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 10.5 लाख से 12.5 लाख रुपये तक हो सकती है |
Mahindra eKUV100
2020 के ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने Mahindra eKUV100’s के कीमत के बारे में बताया था की इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख हो सकती है | Mahindra eKUV100’s को लीथियन आयन बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराया जाएगा जो की 54 bhp और 120 Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा | जो की एक बार फुल चार्ज पर 147 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगा और एक घंटे 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा |
Mahindra eXUV300
Mahindra EV eXUV300 को भी अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है, इस कार को भी 2020 के ऑटो एक्सपो शो किया गया था | खबर के अनुसार eXUV300 को दो बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, स्माल बैटरी और लार्ज बैटरी | स्माल बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किमी तक की ड्राइविंग रेंज होगी और लार्ज बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किमी तक की ड्राइविंग रेंज होगी | मार्किट रिसर्च के अनुशार इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.5 लाख रुपये से हो सकती है |