साधारण कार की तुलना में सुपर कार का मार्केट बहुत कम है। लेकिन लोग इन कारों को पसंद भी कर रहे हैं। कभी-कभी भारत की सड़कों पर भी कुछ सुपर कार देखने को मिल जाती हैं। जबकि देखा जाए तो भारत की सड़कें सुपर कार के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है। यह सबसे बड़ा कारण है कि भारत में सुपर कार की बिक्री कम होने लगी है। कुछ लोग अपने शौक के लिए सुपर कार खरीद तो लेते हैं लेकिन उनको ड्राइव करने के लिए बेहतर समय का इंतजार करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही सुपर कारों की बात करेंगे जो कभी-कभी भारत की सड़कों पर देखने को मिल जाती हैं।
Lamborghini Huracan EVO RWD:
लैम्बोर्गिनी कंपनी ने हाल ही में Huracan EVO का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.22 करोड़ रुपये है। Huracan EVO का ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट पहले से ही भारत में उपलब्ध है। यह कार 3.3 सेकंड में 0-100kmpl तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार में 610hp 5.2 लीटर V10 इंजन दिया गया है।
Porsche 911 Carrera S:
इन कार को कंपनी ने 2019 में भारत में लॉन्च किया था। इस कार ने भारतीय बाजार में सुपर कार के सेगमेंट में एक अलग पहचान बनाई है। इसकी कैब्रियोलेट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.99 करोड़ रुपये है। 3.6 सेकेंड में यह कार 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। हाल फिलहाल में कंपनी ने इसका Turbo S वेरिएंट भी पेश किया है जो 2.7 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।
Aston Martin DB11:
भारत के बाजार में Aston Martin वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है। इसकी कीमत 4.27 करोड़ रुपये है। इस कार में 5.2 लीटर का V12 इंजन दिया गया है जो 3.9 सेकंड में 0-100kmpl तक का रफ्तार पकड़ सकती है। इस साल कंपनी अपनी Aston Martin DB11 का सक्सेसर मॉडल DBS Superleggera को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Rolls Royce Cullinan Black Badge:
Rolls Royce कंपनी ने हाल ही में Cullinan Black Badge को 8.2 करोड़ रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस कार की रफ्तार हो या इसका लग्जरी लुक, दोनों में ही किसी अन्य सुपर कार से यह कम नहीं है। इसी कारण से इस कार को सुपर कार सेगमेंट में गिना जाता है। इस कार का लुक, फीचर और बनावट दुनिया की महंगी कारों में भी बहुत कम देखने को मिलती है। Cullinan Black Badge में V12 6.75 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 592bhp की पावर जेनरेट करता है। यह कार 4.9 सेकेंड में 0-100kmpl तक की रफ्तार पकड़ सकती है। रफ्तार से ज्यादा लोग इसके फीचर और लग्जरी लुक के लिए इसे पसंद करते हैं।
Lamborghini Aventador SVJ:
Lamborghini Aventador SVJ की कीमत 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। इस कार में 6.5 लीटर V12 इंजन दिया है। यह इंजन 770bhp की पावर जेनरेट करता है। यह कार 0-100kmpl की रफ्तार 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। इस कार में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है।