भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये किफायती टॉप 3 एडवेंचर बाइक्स

भारत में बाइक राइडिंग के शौकीन खासकर युवा वर्ग, ऑफ रोड राइडिंग को पसंद करने लगे हैं। धीरे-धीरे भारत में भी काफी ऑफ रोड राइडिंग लोकप्रिय होने लगी है। ज्यादा कीमत के चलते ज्यातार लोग इन भारी भरकम एडवेंचर बाइक्स को खरीदने से परहेज करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मिलने वाली टॉप 3 एडवेंचर बाइक्स के बारे में बता रहें है जो आसानी से आपके बजट में आ सकती है। इसका मतलब यह है की आप कम लागत में भी ऑफ रोड बाइक राइडिंग का आनंद ले सकते हैं और इन बाइक्स का रख-रखाव भी काफी कम है।

Hero Xpulse 200:

Hero कंपनी ने हाल फिलहाल में Xpulse 200 अपडेटेड वेरिएंट BS6 इंजन में लॉन्च की है। अगर आप भी ऑफ रोड राइडिंग के शौकीन हैं तो यह बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस बाइक के साथ आप अपने ऑफ रोड बाइक राइडिंग को बेहतर बना सकते हैं। यह बाइक वजन में हल्की, लंबी सीट, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और 220MM का ग्राउंड क्लियरेंस के आती है। Xpulse 200 BS6 का इंजन 8500rpm 17.8bhp पावर और 6500rpm पर 16.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के फ्रंट में 37mm टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में 170mm ट्रैवल दिया गया है। BS6 Xpulse 200 की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है।

Royal Enfield Himalayan:

Royal Enfield Himalayan बजट सेगमेंट में आने वाली एडवेंचर बाइक है। इस बाइक में 411cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6500rpm पर 24.3bhp पावर और 4000-4500rpm पर 32Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के फ्रंट में 41mm टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ 200mm ट्रैवल और रियर में मोनोशॉक दिया है। Royal Enfield Himalayan के फ्रंट में 21 इंच स्पोक्ड व्हील और रियर में 17 इंच स्पोक्ड व्हील दिए गए हैं। इसके टायर को भी ऑफ रोड राइडिंग के मुताबिक दिया गया है। Royal Enfield Himalayan BS6 की एक्स शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये है।

KTM 390:

KTM 390 भी एक स्पोर्टी लुक वाली एडवेंचर बाइक है। इसमें 373cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 9000 rpm @ 43bhp पावर और 7000rpm @ 37Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। KTM 390 के फ्रंट में 170mm लॉन्ग ट्रैवल WP सस्पेंशन और रियर में 177mm ट्रैवल दिया गया है। 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। KTM 390 Adventure की एक्स शोरूम कीमत 3.04 लाख रुपये है।