हर साल अनगिनत नई योजनाएं और नई सड़कें बनाने के बाद भी सड़क पर ट्रैफिक कम नहीं हो रहा है। दिन-प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान को छू रहे हैं और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर हो रहा है। ऐसे में जो लोग रोजाना वाहन चलाते हैं और उनकी गाड़ी कम माइलेज देती है, सबसे ज्यादा असर इन्हीं लोगों पर पड़ रहा है। आप भी अगर वाहन के कम माइलेज के चलते परेशान हैं तो इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
टायर्स में सही एयर प्रेशर:
नई कार या बाइक खरीदते समय कंपनी की तरफ से एक मैन्युअल बुक दी जाती है, जो लोग कभी भी नहीं पड़ते। उस बुक में गाड़ी के बारे में कुछ जरुरी जानकारी दी जाती है, जो की गाड़ी मालिक के लिए जरुरी होता है। उस बुक में टायर्स एयर प्रेशर के बारे में भी जानकारी मौजूद होती है। अपनी गाड़ी में अच्छी माइलेज के लिए कम से कम हफ्ते में 2 बार टायर्स में एयर प्रेशर को चेक करवाना चाहिए और बुक में दी गई जानकारी के मुताबिक ही टायर्स में एयर प्रेशर रखना चाहिए। टायर्स में एयर कम होने पर टायर्स और इंजन दोनों पर असर पड़ता है और टायर्स जल्दी खराब भी हो जाते हैं। घिसे हुए और खराब टायर्स पर गाड़ी चलने पर माइलेज कम मिलती है।
अतिरिक्त एक्सेसरीज को न रखें:
अक्सर देखा गया है की लोग बिना किसी जरुरत के भी गाड़ी या बाइक पर एक्स्ट्रा सामान या एक्सेसरीज को लगवा लेते हैं। इससे गाड़ी या बाइक का वजन बढ़ जाता है और गाड़ी के इंजन पर जोर पड़ता है जिसके कारण कार या बाइक में कम माइलेज मिलती है और बाइक स्मूथ नहीं चलती।
सही तरीके से गियर बदलें:
वाहन में बार-बार गियर बदलना और गलत तरीके से गियर बदलने से इंजन पर गलत असर पड़ता है। गलत तरीके से गियर बदलने से ज्यादा फ्यूल की खपत होती है और गाड़ी कम माइलेज देती है। ज्यादा देर तक या बार-बार लोअर गियर पर गाड़ी न चलाएं। बिना जरुरत के अतिरिक्त एक्सिलरेटर न दबाएं। इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है।
स्पीड पर रखें कंट्रोल:
वाहन को एक निर्धारित रफ्तार से ड्राइव करें। अपने वाहन को 40-50kmpl की रफ्तार से ड्राइव करें। इससे आपको अच्छी माइलेज मिलेगी। गाड़ी में बिना कारण रेस देने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको अच्छी माइलेज चाहिए तो गाड़ी की रफ्तार और अपने ड्राइव करने की तरीकों पर कंट्रोल करना चाहिए।
नियमित सर्विस और देखभाल:
गाड़ी की सर्विस नियमित रूप से करवानी चाहिए। गाड़ी की इंजन क्वालिटी को जितना फिट रखेंगे वो उतना अच्छा परफॉर्मेंस देगी। साथ ही साथ अच्छी माइलेज भी देगी। इसलिए वाहन को समय पर सर्विस जरूर कराएं।