यह छोटी सोलर पैनल वाली इलेक्ट्रिक कार 100 किमी तक चल सकती है | 

नीदरलैंड की एक electric car कंपनी ने एक छोटे साइज की electric car का निर्माण किया है जो की शहर की छोटे सड़के और छोटे पार्किंग प्लेस में आसानी से फिट आ सकती है |  अगर ऐसा है तो यह शहर के कार मालिक के लिए एक अहम् समाधान है, शहर में कम जगह के कारण पार्किन की समस्या हमेसा बानी रहती है | दूसरी सबसे आकर्षक बात यह है की इस कार की छत पर ही सोलर पैनल दिया गया है जो की उस कार को चार्ज करने में मदद करता है | मतलब की बिना बिजली के खर्चे के भी इस electric car को ड्राइव कर सकते है | कंपनी ने इस कार के साथ यह भी दवा किया है की सभी के लिए यह एक किफायती सोलर पावर मोबिलिटी सलूशन होगा | 

इस कार को एक बॉक्स स्टाइल टॉलबॉय हैचबैक लुक में डिज़ाइन किया गया है, इसके केबिन के अंदर 2 सीट दी गई है | देखा जाये तो इस कार को डिज़ाइन ऐसे किया गया है की बाइक और कार के बिच में जो गैप है उसको दूर करने की पूरा प्रयास किया गया है | इसके डिज़ाइन को काफी साधारण रखा गया है | बड़ी सी खिड़की, बड़ा सा रोल केज के साथ आकर्षक दिखने वाले व्हील दिया गया है | इसमें डे टाइम रनिंग LED लाइट के साथ सर्कुलर LED हेड लैंप दिया गया है | इसके गेट को रिमूव किया जा सकता है | रूफ माउंट वाला सोलर पैनल दिया गया है |

दमदार Hero Electric scooters के साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत को कहे बाई बाई, मिलेगा 165 किमी तक का रेंज

Squad Mobility का कहना है कि सोलर पैनल इस कार की USP है | कंपनी का दवा है की इस सोलर पैनल द्वारा रोज 20 किमी तक की ड्राइविंग की जा सकती है | कंपनी ने इसके बैटरी के लिए एक बार फुल चार्ज होने पर 100  किमी तक ड्राइविंग रेंज क्लेम किया है | औसतन शहर में लोग एक दिन में लगभग 12 किमी तक ड्राइव करते है | सोलर पैनल से मिलने वाली 20 किमी तक का ड्राइविंग रेंज यूजफुल सपोर्ट है | 

हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है की हर रोज ही अच्छी धूप निकलेगी | इसलिए यह कार में बैटरी स्वैप का भी विकल्प दिया गया है | कार मालिक अपने जरुरत के हिसाब से ड्रेन बैटरी को निकाल कर फुल चार्ज वाली बैटरी को लगा सकते है | कंपनी ने यह भी दावा किया है की घर में लगने वाली साधारण सॉकेट पर यह बैटरी चार्ज किया जा सकता है | 

कार के केबिन में किसी प्रकार का कोई प्रीमियम फीचर नहीं दिया गया है, जो की कार को बहुत साधारण बनाता है | इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है | थोड़ा अधिक सहूलियत के लिए एक पोन होल्डर भी दिया गया है जो की नेविगेशन और इंफोटेनमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है | 

कार की परफॉरमेंस की अगर बात करे तो सबसे अधिक 45 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकते है | इसमें ड्यूल रियर माउंट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की 5 ps पावर जेनरेट करती है | कंपनी ने यह भी कहा है की इस कार की 4 सीटर वाली वेरिएंट भी लांच करेगी जो की 70 किमी तक की टॉप स्पीड में चल सकेगी |