हर नया साल नई उम्मीद लेकर आता है. लोग नए साल में कई प्लान बनाते हैं. अगर आप साल 2021 यानी नए साल में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कम बजट में भी आपको अच्छे फीचर्स वाली कार मिल जाएंगी. कई भारतीय और विदेशी कंपनियां देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. इसी के तहत वे अगले साल कई शानदार कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आज आपको 4 ऐसी कारों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत ₹500000 से कम है. साथ ही इन कारों की क्या खासियत हैं.
Maruti XL 5
मारुति की यह कार अगले साल फरवरी में लॉन्च होगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपए हो सकती है. 1.2L पेट्रोल इंजन वाली यह कार फाइव स्पीड मैनुअल, फोर स्पीड ऑटोमेटिक के साथ बाजार में आएगी. इस कार की डिजाइन वैगन आर जैसी होगी. इसमें पुश बटन स्टार्ट, एलइडी डीआरएल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स होंगे.
Tata HBX
टाटा मोटर्स की यह कार मार्च 2021 में लॉन्च होगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत भी करीब 5 लाख रुपए होगी. 1.2L Revotron पेट्रोल इंजन इसे दमदार कार बनाता है. यह कार फाइव स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में आएगी. कार में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सेटअप भी होगा. इस कार की डिजाइन बेहद शानदार होगी. टाटा मोटर्स की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है.
Honda Brio 2020
होंडा ने भी अगले साल कम बजट वाली कारों को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है. यह कार अगले साल जून में लॉन्च होगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपए होने की उम्मीद है. कंपनी इस कार का पिछला वर्जन इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है. हालांकि नई कार की डिजाइन बिल्कुल अलग होगी. 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन से लैस इस कार में कई एडवांस सुविधाएं हैं. कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयर बैग और एलइडी हेडलैंप और टेली लाइट्स इस कार के लेटेस्ट फीचर होंगे.
Hyundai Nexo
अगले साल अक्टूबर में हुंडई इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतार देगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपए होने की उम्मीद है. 120kW मोटर इंजन वाली यह कार काफी दमदार होगी. खास बात यह है कि इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 156.6 लीटर होगी. मुंबई की यह इलेक्ट्रिक कार होगी. इस हैचबैक कार की डिजाइन बेहद आकर्षक है. यह कार 5 सीटर होगी.