Tata Motors EV इंडस्ट्री में पकड़ को मजबूत करते हुए 10 नई लॉन्ग रेंज वाली electric car लॉन्च करेगी

Tata Motors Electric मोटर इंडस्ट्री में अपना दबदबा बरकार रखने के लिए आने वाले समय में 10 नई हाई रेंज वाली electric car लॉन्च करेगी | वर्त्तमान में लोग मारुती और हुंडई के बाद Tata की car को खरीदना ज्यादा पसंद करते है , और सुरक्षा के लिहाज से Tata की गाड़ी ने लोगों दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई है साथ के साथ बेहतर परफॉरमेंस भी देती है | फ़िलहाल भारत में उपलब्ध electric car सेलिंग सेगमेंट में Tata की कार सबसे आगे है |

Revolt RV 400 Electric Bike 64 नए शहरों में लॉन्च करेगी | जल्दी ही फिर से बुकिंग खोल दी जाएगी

Car Vacuum Cleaner – Sasimo Plastic Powerful Portable & Corded High Power for Quick Car Cleaning  Buy Now

हालफिलहाल में TPG Rise Climate ने बड़े पैमाने में ऑटो इंडस्ट्री में निवेश किया है | इन्वेस्टमेंट फर्म का कहना है की भारतीय कार मेकर में करीब 1 बिलियन और 7500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर रहें है |

Mahindra Finance ने पेश किया Vehicle Loan पर विशेष ऑफर

जुटाए गए फण्ड के साथ ही Tata Motor इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की एक समूह लॉन्च करने की तैयारी में है | इसके साथ ही यह प्रयाश है की भारत कार मार्किट को पारम्परिक ईंधन से चलने वाली कार से धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कार के तरफ ले जाया जाये |

इस फेस्टिव सीजन में रोज जित सकते है फ्री में हीरो Electric Scooter

Tata Motor ने कन्फर्म किया है की आने वाले समय में कुछ electric car लॉन्च करेगी जिसमे अधिक क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी साथ ही पुराने मॉडल पर भी एक बड़ी बैटरी उपलब्ध होगी | आनेवाली कार ज्यादा आकर्षक और कई नए एडवांस तकनीक से लैश होगी |

Tata Motors की एक नई सहायक कंपनी जिनका नाम EVCo है जो आनेवाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है | एक रिपोर्ट के मुताबिक 2026 तक Tata Motor 10 नई इलेक्ट्रिक कार बाजार में लाने की प्लानिंग कर रही है |

एक मीडिया इंटरव्यू में टाटा मोटर के पैसेंजर व्हीकल्स के प्रेसीडेंट ने कहा की हमारे पास एक चरणबद्ध योजना है जिसके तहत हम इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक जनरेशन से इलेक्ट्रिक व्हीकल के अगले जनरेशन तक जा सफर तय करेंगे | हमारे कुछ मॉडर्न आर्चिटेक्टर्स इस पर अधिक काम कर रहें है जो की ज्यादा अच्छा और बेहतर इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ उपलब्ध होगी |