सबसे सेफ कार बनाने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स का नाम सबसे आगे है. कंपनी देश की सबसे भरोसमंद कार निर्माता कंपनी भी है. अगले साल 13 जनवरी को कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक ‘अल्ट्रोज’ (tata altroz turbo) का टर्बो मॉडल लॉन्च करने जा रही है. कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
दमदार है इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल मिलेगा जोकि करीब 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा. अल्ट्रोज टर्बो में चार वेरिएंट मिलेंगे. जबकि रेगुलर मॉडल में इसमें 6 वेरिएंट देखने को मिलते हैं.
मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल की भी सुविधा मिलेगी. इसके डिजाइन को ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज टर्बो की कीमत इसके रेगुलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. इस समय अल्ट्रोज की कीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये तक जाती है.
मिलेगा ज्यादा स्पेस
स्पेस में मामले में टाटा अल्ट्रोज एक अच्छी कार है. इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह दी गई है. इस गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह हर तरह के रास्तों पर आराम से निकल सके.
इनसे होगा मुकाबला
टाटा अल्ट्रोज टर्बो का सीधा मुकाबला हुंडई आई20 टर्बो और फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई से होगा. अपने सेगमेंट में अल्ट्रोज काफी स्टाइलिश कार है और इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं. हाल ही में हुंडई ने भी आई 20 का नया अवतार बाजार में उतारा है. देखना होगा अल्ट्रोज को अपने टर्बो इंजन के साथ कितनी कामयाबी मिलती है.