Skoda Rapid Rider Plus भारत में भारत में लॉन्च, जाने कीमत और डिटेल

Skoda कंपनी ने भारतीय बाजार में Skoda Rapid Rider Plus को लॉन्च कर दिया है। Skoda Rapid Rider Plus कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉफ़ी ब्राउन जैसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है। आप भी अगर यह Skoda Rapid Rider Plus कार को खरीदने का मन बना रहें हैं तो इस आर्टिकल में जानें इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर डिटेल। यह कार SKODA की सभी डिलरशिप पर उपलब्ध होगी।

Skoda Rapid Rider Plus का कार इंजन:

Skoda Rapid Rider Plus में 999cc तीन सिलिंडर वाला TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 108.49Hp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Skoda Rapid Rider Plus में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन में 18.97 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Skoda Rapid Rider Plus का डिजाइन और फीचर्स:

Skoda Rapid Rider Plus को कुछ नए डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्लैक और सिल्वर डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें नई ड्यूल टोन इबोनी सैंड इंटीरियर, प्रीमियम इवोरी स्लेट अपहोल्स्ट्री के साथ मॉर्डन टेक्नोलॉजी दी गई है। ब्लैक स्कोडा सिग्नेचर ग्रिल दी गई है। साइड फॉइल, ग्लोसी ब्लैक बी पिलर, विंडो क्रॉम ग्रानिश दिया गया है। इस कार में लेटेस्ट 16.51 cm कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट smartlink तकनीक को सपोर्ट करता है। इस इंफोटेंटमेंट सिस्टम के स्क्रीन पर नेविगेशन कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें USB/Aux/Bluetooth से फ़ोन कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यह सिस्टम मिररलिंक, एप्पल कार-प्ले और एंड्राइड-ऑटो सपोर्ट करता है।

Skoda Rapid Rider Plus के सेफ्टी फीचर और कीमत:

सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए Skoda Rapid Rider Plus में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस सेडान कार में पार्किंग के लिए रियर में पार्किंग सेंसर दिया गया है। रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर के साथ टाइमर, फ्रंट में हाइट एडजेस्टमेंट थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, एंटी ग्लेर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, क्रैश में फ्यूल सप्लाई कट ऑफ, रफ रोड पैकेज और फ्लोटिंग कोड सिस्टम के साथ इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।